मेडिकल कालेज ललितपुर में स्वागत समारोह

मेडिकल कालेज ललितपुर में स्वागत समारोह
Share

मेडिकल कालेज ललितपुर में स्वागत समारोह,

मेडिकल कालेज ललितपुर में एम बी बी एस सत्र 2024-25 के छात्र- छात्राओं का स्वागत समारोह (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एवम शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री अक्षय त्रिपाठी (आई ए एस), जिलाधिकारी जनपद ललितपुर, प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मिनाक्षी सिंह ने किया। डॉ श्रुति सिंह तथा डा वी डी पाण्डेय ने संचालन किया तथा एम बी बी एस सत्र 24 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजन में डा मधुरेंद्र सिंह राजपुत, डा देश निधि सिंह, डा योगेंद्र का विशेष सहयोग रहा। जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी जी (आई ए एस) ने कहा कि ललितपुर मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024 में प्रथम बैच के रुप में 100 एम बी बी एस छात्रों ने प्रवेश प्राप्त किया है। प्रथम बैच को सदैव याद रखा जाता है। किसी भी शिक्षण संस्थान की मर्यादा, नाम, ख्याति और सम्मान उसके छात्रों से ही होता है। छात्र छात्राओं से जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप अच्छे चिकित्सकिय प्रशिक्षण को प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करिए तथा समाज के आम जनमानस की सेवा करिएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवम जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करता रहेगा।

प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने नये छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी का ए एस एम सी ललितपुर परिवार में स्वागत है। आप कठिन परिश्रम कर के इस चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेशित हुए हैं और मैं आशा करता हूँ कि अपने इस कोर्स के दौरान भी कठिन परिश्रम, धैर्यवान, अनुशाशित एवम प्रयत्नशील रहेंगे। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को कहा कि मैं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का बेहतर उपयोग करते हुए आप को शिक्षण एवं प्रशिक्षण के आवश्यक समस्त संसाधन उपलब्ध कराउंगा तथा आपको एक अच्छे चिकित्सक के साथ साथ एक अच्छा भारतीय नागरिक बनने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि आप सभी को इस मेडिकल कालेज में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय शिक्षण प्राप्त हो जिससे आपके चिकित्सकीय कौशल का विकास हो और आप आप जनमानस को गुणवतापूर्ण चिकित्सकीय स्वास्थ लाभ प्रदान कर सकें। हम सब मिलकर कठिन परिश्रम करेंगे, पढ़ाई का माहौल बनाते हुए, आपसी सौहार्द को बनाएं रखेंगे जिससे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर का नाम देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में से एक हो पाएगा और मेडिकल कालेज ललितपुर को हम सभी पर गर्व होगा। हम सभी मिलकर मेडिकल कॉलेज ललितपुर को नंबर वन बनने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे। बारी बारी से सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग के संकाय सदस्यों का परिचय कराते हुए छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर कहा कि आप नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हो कर अध्ययनरत रहें, अनुशाशित एवम नियमित रहें तभी आप एक अच्छे चिकित्सक बन पायेंगे तथा समाज में आम जनमानस की सेवा कर पायेंगे। कार्यक्रम के अंत में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि पचौरी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ श्रुति सिंह, डा मधुरेंद सिंह राजपुत, डॉ रवि पचौरी, डा जगदीश इटारिया, डा एम सी गुप्ता, डा पवन सूद, डा के के मिश्रा, डा अभिषेक गुप्ता, डा राजेश आर्या, डा सौरभ साहू, डा रजनी रतमेले, लेफ्टिनेंट कर्नल डा सुनयना सूद, डा रूपाली वर्मा, डा सोनिया कसौधन, डा आमिर, डा अंकित शर्मा, सभी संकाय सदस्य, जूनियर तथा सिनियर रेसिडेंट डॉक्टर तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *