नवागत छात्र-छात्राओं का स्वागत,
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग में सत्र 2024-2025 के बीएएमएस पाठ्यक्रम के नवागत छात्र-छात्राओं का 15 दिन का शिष्योपनयन संस्कार एवम ट्रांजिशनल क्यूरिकुलम शास्त्रोक्त विधि विधान से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक व वैद्य संदीप अग्रवाल ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्जलित एवम पूजा अर्चना करके किया।
कार्यक्रम का आरंभ हवन द्वारा हुआ इसके बाद प्रो.संदीप अग्रवाल ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आयुर्वेद संसार की सबसे प्राचीन पद्धति है। आयुर्वेद एक श्रेष्ठ एवम वैज्ञानिक चिकित्सा विज्ञान है इसी पद्धति से ही सभी पद्दतियों की उत्पत्ति हुई है और साथ ही बताया की आयुर्वेद को हम अपनी रोज़ाना की ज़िंदगी में कैसे अपना सकते है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी छात्र-छात्राओ को पीपीटी व एक्टिविटीज के माध्यम से आयुर्वेद से संबंधित जानकारी दी गई व हॉस्पिटल का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के समापन में सभी छात्र-छात्राओं को आचार्य चरक शपथ दिलाई गई इसके बाद बीएएमएस की प्रिंसिपल प्रो. अनुपम सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया व अंत में सभी को धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित बीएएमएस के समस्त शिक्षकगण व डॉक्टर्स उपस्थित रहे।