शाबाश पढ़ो और आगे बढ़ो
मेरठ। सीसीएसयू में भारतीय दलित विकास संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा का बड़ा दलित चेहरा डा. चरण सिंह द्वारा संचालित भारतीय दलित विकास संस्थान ने सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में किया। संस्थान का यह 26 वां मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह था। कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं अपनी विधायक सैलरी से 20 मेधावी छात्र छात्राओं को 2-2 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने की। इसमें पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहे।