पत्नी को हत्या की धमकी, पति से खतरा थाने में तहरीर
पत्नी ने अपने पति से खतरा बताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, पत्नी को जान से मारने की धमकी देने वाला पति तमंचे के साथ गिरफ्तार
MEERUT/ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला ताशी सैनिक विहार का रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने तमंचा ओर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया है। कंकरखेड़ा पुलिस ने बताया कि नगला ताशी सैनिक विहार रोहित कुमार पुत्र स्व सुकरमपाल अपनी पत्नी रश्मि और बच्चों के साथ रहता है। बुधवार की रात रोहित कुमार की पत्नी रश्मि कंकर खेड़ा थाने पर पहुंची थी और उसने अपने पति रोहित कुमार खतरा बताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस रोहित कुमार के घर पहुंची थी और उसकी जब तलाशी ली गई तो उसकी जब से 32 बोर एक तमंचा और आठ जिंदा कारतूस मिले थे। पुलिस रोहित कुमार को गिरफ्तार कर कंकरखेड़ा थाने ले आई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि सन 2021 में जमीनी विवाद को लेकर रोहित कुमार ने अपने पिता सुकरमपाल की हत्या की थी और उसके बाद वह जेल चला गया था और जेल से छूटने के बाद अपने घर आया हुआ है। जिसने कल शराब पीकर अपनी पत्नी रश्मि के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसको गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
ऐसा करते हुए तुम्हे लाज ना आयी
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली
भाजपा पार्षद ने निगम ड्राइवर को मारी गोली