वेस्ट यूपी में उत्तम के बच्चों का जलवा

वेस्ट यूपी में उत्तम के बच्चों का जलवा
Share

वेस्ट यूपी में उत्तम के बच्चों का जलवा, शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर बन चुके रहावती उत्तम के बच्चों ने एक बार फिर से जलवा बिखरा है। सीबीएसई का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम आने के बाद याशिका, आयुष पंवार, कुणाल, अदिति राणा, दिव्या चौधरी, नवदीप सरीखे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में चमकता हुआ सितारा साबित हुए हैं। इन सभी को प्रबंधक सीएस चौधरी ने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि  उत्तम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम है। आज सी.बी.एस.ई. का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें उत्तम पब्लिक स्कूल, राहवती के छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।
परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा।
प्रथम यशिका – 97.2%
द्वितीय आयुष पंवार – 92.4%
तृतीय कुणाल – 89.4%
चतुर्थ अदिति राणा — 88.6%
पंचम दिव्या चौधरी — 85.2%
तथा छठे स्थान पर नवदीप – 85% नंबर लेकर रहे।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले उठे। विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा। कई विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। विद्यालय प्रबंधक श्री सी.एस. चौधरी एवं श्री बादल कुमार ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत, अध्यापक-अध्यापिकाओं का उचित मार्गदर्शन तथा स्कूल के बेहतर वातावरण, कठोर अनुशासन एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता के सहयोग तथा उनका उत्तम पब्लिक स्कूल परिवार के प्रति विश्वास को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से पूजा गुप्ता, हिमांशु सिंघल, रवि सहगल, ज्योति रस्तोगी, सीमा चौधरी, उपासना शर्मा, वर्षा शर्मा, रुचि वर्मा, कमलेश शर्मा, निधि भड़ाना, पूनम शर्मा, अरविंद चौधरी, सचिन चौधरी, विकास कुमार, सुमित शर्मा, पुष्पा देवी सागर पहुजा आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *