वेस्ट यूपी के लेपटॉप मार्केट की बत्ती होगी गुुल

kabir Sharma
5 Min Read

मेरठ/ पीवीवीएनएल के ही कुछ अफसर अपनी कारगुजारी के चलते वेस्ट यूपी के सबसे बडे लेपटॉप व कंप्यूटर मार्केट पीएल शर्मा रोड की बत्ती गुल करने पर अमादा हैं। उनकी कारगुजारी का बडे स्तर पर विरोध भी शुरू हो गया है। लोगों का आरोप है कि यदि इसको नहीं रोका गया तो वेस्ट यूपी के लेपटॉप मार्केट की बत्ती होगी गुल। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि इसकी जांच भी शीघ्र शुरू हो जाएगी। बिजली महकमे के जानकारों का मानना है कि जितन बड़ा खेल कनेक्शन के नाम पर किया जा रहा है उसमें गाज भी गिरनी तय है। इस मामले की शिकायत पीवीवीएनएल एमडी, यूपीपीसीएल चेयरमैन व सीएम कार्यालय को भी भेजी गयी बतायी गयी है।


शहर के बीचों बीच स्थित बेगमपुल से सटे वेस्ट यूपी के सबसे बड़े कंप्यूटर व लेपटॉप मार्केट पीएल शर्मा रोड के इन दिनों चर्चित किंग बेकरी के अवैध कांप्लैक्स को बिजली कनेक्शन के नाम पर पीवीवीएनएल के कुछ अफसर अपने उच्च पदस्थ अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर महकमे को चूना लगाने के साथ ही पीएल शर्मा रोड मार्केट की बत्ती गुल करने पर उतारू हैं। जिस अवैध कांप्लैक्स की यहां बात की जा रही, उसकी कुछ दुकाने दो बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी को जो फूड सप्लाई चैन चलती हैं उन्हें दी गयी हैं। एक आ चुकी है और दूसरी आने की तैयारी में उसका भी आना तय है। सूत्रों की मानें तो तमाम डीलिंग सप्लाई चेन कंपनी के साथ हो चुकी हैं।


जो दो फूड सप्लाई कंपनी यहां काम शुरू करने जा रही हैं हालांकि एक ने काम शुरू कर दिया है उन्हें सप्लाई किए जाने वाले फ्रोजन मीट व ऐसी ही दूसरी वैज व नॉनवेज खाद्य सामग्री के लिए कमरों सरीखे साइज के डीप फ्रीजरों की जरूरत पड़ती है। तकनीकि जनकारों की मानें तो ये डीप फ्रीजर इतने बडेÞ होते हैं कि इनके लिए कम से कम 25-25 केवीए के ट्रांसफार्मरों की जरूरत जरूरी है। इस कांप्लैक्स में फूड सप्लाई चेन चलाने वाली दो मल्टीनेशनल कंपनी आ रही हैं। जब मल्टीनेशनल कंपनी है और भारी भरकम रकम देकर यहां आउलटेल खोल रही हैं तो जाहिर सी बात है कि किसी बंदिश या शर्त के नाम पर वेज व नॉनवेज सेल में कोई रोकटोक नहीं चाहेंगी भले ही दावा कोई कुछ भी क्यों ना करे। तकनीकि जानकारी रखने वालों का यह भी कहना है कि दो सप्लाई चेन कंपनियां और उनके कमरेनुमा फ्रीजर इसके अलावा किंग बेकरी का बिजली का अपना प्रयोग जो अब तक बगैर किसी ट्रांसफार्मर के केवल खंबे और एलटी वायरों पर लोड से चल रहा है इन सब का लोड़ यदि जोड़ लिया जाए तो कम से काम 65 केवीए के ट्रांसफार्मर की जरूरी जरूरत यहां के लिए पड़ती है।


इस कांप्लैक्स में एक कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। उनका स्टॉफ दिन भर सामान की सप्लाई करता है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है और कांप्लैक्स के बाहर बिजली के लोड के लिए कोई ट्रांसफार्मर रखवाए बगैर ही इलाके के अफसरों ने खेल करते हुए यहां कनेक्शन भी दे दिया है। जितना भी लोड है वो सारा खंबों व तारों पर डाल दिया गया है। इस बार मौसम विशेषज्ञ जिस प्रकार की गर्मी पड़ने की आशंका जता रहे हैं और पीएल शर्मा रोड के एक-एक शोरूम में पहले से कई-कई एसी चल रहे हैं ऐसे में यदि इतने भारी भरकम लोड को केवल खंबों पर ही डाल दिया जाएगा तो इलाके की बत्ती गुल होनी तो तय है। इसी को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी ने पीवीवीएनएल एमडी, यूपीपीसीएल चेयरमैन व सीएम कार्यालय को कारगुजारियों की जानकारी की फेरिस्त भेजी है।

सीएम का फरमान फिर भी किंग पर अफसर मेहरबान

अफसर बे-बेखर या मिले हुए

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes