मुंबई। हाउस अरेस्ट के एक्टर एजाज खान को लेकर पूरी मुंबइया फिल्म नगरी सवाल पूछ रही है ऐजाज क्या तुमने वाकई रेप किया है। यदि नहीं तो फिर क्या वजह जो अंडर ग्राउंड हो गए हो।
यह भी सच है कि लाइम लाइट में आने के लिए इस प्रकार का रिवाज हाई साेसाइटी मसलन फिल्म सोसाइटी में रहा है
Rape FIR दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि फिल्म में रोल के नाम पर काम दिलाने का झांसा देकर उसका जिस्म नोंचा। इससे भी बढ़कर बकौल पुलिस महिला ने यहां तक आरोप लगाया कि धर्म बदल कर शादी तक का झासा दिया। इन तमाम संगीन धाराओं में FIR के बाद एकाएक एजाज खान का यूं गायब होने के बाद तमाम सवाल उनको लेकर उठाए जा रहे हैं। जब तक खुद ऐजाज सामने नहीं आते तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुमकिन नहीं है। वैसे काम के नाम पर इस तरह का शोषण आम भी हो चला है लेकिन यह भी सच है कि लाइम लाइट में आने के लिए इस प्रकार का रिवाज हाई साेसाइटी मसलन फिल्म सोसाइटी में रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की बलात्कार से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।किया। अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की बलात्कार से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
सारिका बोली ऐसे नहीं ऐजाज

हालांकि हॉट मूवी की अभिनेत्री सारिका सुलंखे ने एजाज का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्रीज में असफल होने के बाद इस प्रकार के आरोप लगाना सामान्य बात है। वह एजाज को जानती है वो बहुत ज्यादा कोआपरेटिव हैं। उन्होंने एजाज को बेहद शानदार शख्स बताया।
AttacK: धरा रह गया इजराइल का डिफेंस सिस्टम
विराट! अनुष्का ही कह सकती हैं ऐसा..