गरीबों का निवाला डकारने वाले पर चाबुक

गरीबों का निवाला डकारने वाले पर चाबुक
Share

गरीबों का निवाला डकारने वाले पर चाबुक,

मेरठ/गरीबों का निवाला डकारने वाली एरिया थर्ड माधवपुरम स्थित सरकारी राशन की दुकान सी0सी0एस0 3/2 को एआरओ सुनील कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है यह जानकारी बुधवार को डीएसओ ने दी। डीएसओ के आदेश पर एआरओ मौके पर पहुंचे थे। जांच में इस दुकान पर लगाए गए आरोपों को सही पाया गया। यह दुकान खुद को भाजपा नेता बताने वाले के द्वारा संचालित की जा रही थी। इसको लेकर अरसे से शिकातयें मिल रही थीं। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गरीबों का निवाला डकारने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। भाकियू इंडिया के अध्यक्ष संदीप तितौरिया की शिकायत का संज्ञान लेकर डीएसओ ने एआरओ से उक्त दुकान की जांच रिपोर्ट तलब कर ली थी। विगत 25 जनवरी को रिपोर्ट के आधार पर दुकान का अनुबंध निरस्त कर दिया गया था। हालांकि मीडिया को यह जानकारी डीएसओ कार्यालय ने बुधवार को दी। मामले को प्रशासन तक ले जाने वाले संदीप तितौरिया ने आरोप लगाया कि  दुकान संचालक ने स्वयं सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी होने व वरिष्ठ नेताओं का दबाव बनाकर मामले में लीपापोती का भी प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की निगरानी के चलते आखिरकार राशन की कालाबाजारी के इस मामले में डीएसओ ने दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया। इस संबंध में एक शिकायत कमिश्नर से भी की गयी थी। विगत 25 जनवरी डीएम के डीएसओ ने उपरोक्त समिति 3/2 दुकान व इससे समायोजित सभी दुकानों का अनुबंध पत्र के निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। डीएसओ ने बताया कि यह दुकान अमन व प्रमोद सिंहल संचालित कर रहे थे। शिव कुमार इस सोसाइटी के सचिव थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *