मेरठ। भावनपुर के गेसुपुर में एक महिला को मारकर उसको जमीन में गाड़ दिया। लेकिन जंगली कुत्तों ने जहां महिला को गाड़ दिया था वो जगह खोद डाली और जिस्म नोंच कर खाने लगे। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। वहां का मंजर देखकर पुलिस वाले भी सिहर उठे। सवाल पूछा जा रहा है कि वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गेसुपुर दतावली स्थित नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा के आम के बाग मे लगभग 35 वर्षीय महिला शव जमीन मे दबा मिला। जिसे जंगली कुत्तो नोच रहे थे। सूचना बाग की रखवाली कर रहे मनोज गेसुपुर निवासी ने बाग मालिक को दी। वहीं जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ देहात शिव प्रताप ने कार्रवाई शुरु कर दी। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर गाड़ दिया है। यह भी माना जा रहा है कि हत्या ज्यादा दूर नहीं की गयी है। ऐसे शख्त का हाथ हत्या में हो सकता है जिसको इस पूरे इलाके की भौगोलिक स्थिति की जानकारी है। पुलिस यह जानकारी कर रही कि किन-किन थानों में महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। वहां से जानकारी तलब कर ली गयी है।
खेतों पर पानी देने गया था मार डाला


मवाना में गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवर पाल का शव ततीना के जंगल में पड़ा मिला। बताया गया कि गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवर पाल ने गांव ततीना के जंगल में खेत ठेके पर लिए हुए हैं। आज उसका शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार शाम खेतों में पानी देने के लिए आया था लेकिन वापस नहीं लौटा। सारी रात उसके शव को तलाश किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। कंवरपाल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
BJP युवा मोर्चा की रैली में टैफिक रूल तार तार