दोहरे भू-उपयोग की जरूरत और फायदे के लिए सीएम योगी को सांसद का पत्र
मेरठ। जो कोई नहीं कर सका और जो प्रदेश ही नहीं देश की सबसे बड़ी समस्या है, उस समस्या का समाधान सांसद अरुण गोविल ने चुटकियों में बता दिया। साथ ही इसके समाधान के लिए रास्ता भी बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में सीएम योगी को पत्र भी लिख दिया है। इस संबाददाता से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि प्रदेश में दोहरे भू-उपयोग की अनुमति के लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सांसद का कहना है कि भूमि के कुल चार प्रमुख कृषि, आवासीय, व्यवसायिक व औद्योगिक भू-उपयोग हैं। परंतु यह सामान्य अनुमय की बात है कि आवासीय क्षेत्र में दुकानों की जरूरत होती है। औद्योगिक व व्यवसायिक क्षेत्र में कर्मचारियों व सेवा कर्मियों के लिए आवासों की जरूरत होती है। इस समय सरकार रोजगार मुहैय्या कराने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन जरूरत के मुताबिक रोजगार सुलभ नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए लोग अपने आवासों में छोटे मोटे व्यवसाय जैसे दुकान व लघु उद्योग लगा लेते हैं। यह उनकी मजबूरी होती है। क्योंकि वह मार्केट में महंगे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खरीदने में असमर्थ हैं। सांसद का मानना है कि यदि दोहरे भू-उपयोग की अनुमति दी जाए तो आवासीय-व्यवसायिक, व्यवसायिक आवासीय, औद्योगिक- आवासीय व कृषि औद्योगिक तो इससे बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। साथ ही व्यवसाय तथा औद्योगिक क्षेत्र की भी जरूरत पूरी हो सकेगी। साथ ही इससे उपलब्ध भूमि का बेहरीन प्रयोग हो सकेगा। अपने पत्र में सांसद ने सीएम योगी से इस संबंध में निर्णय लेने का आग्रह किया है।