नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव आशीष चौधरी का मेरठ दौरा सांसदी व विधायकी का सपना देखने वाले कई नेताओं की नींद उड़ा गया है। माना जा रहा है कि भाजपा मेरठ की किसी विधानसभा से उनका उतार सकती है या फिर ओमबिरला के निजी सचिव होने के चलते सांसदी की भी दावेदारी करा सकती है। हालांकि यह कयास भर है, नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। वहीं दूसरी ओर वह रोहटा ब्लॉक के जिला पंचायत के वार्ड संख्या 15 के गांव कल्याणपुर में एक बैठक मास्टर जितेंद्र के आवास पर आयोजित की गई इससे पूर्व आशीष चौधरी थिरोट गांव में शादी समारोह में भी शामिल हुए,उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य चुनाव लड़ने का नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी के कारण संपूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है क्षेत्र विकास कार्यों में काफी पिछड़ा हुआ है यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो उच्च स्तरीय सुविधाएं क्षेत्र में जनता को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जनता के प्यार और आशीर्वाद से जिला पंचायत के वार्ड संख्या 15 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ कार्य कराए जाएंगे जनता की समस्या जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है मेरे लिए यह जिला पंचायत का वार्ड संख्या 15 नहीं है यह मेरा अपना घर हैमैं दिन-रात जनता के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा ,इस दौरान आशीष चौधरी ने कहा कि उच्च स्तर पर प्रयास करके क्षेत्र के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं उन्हें क्षेत्र में ही मुहैया करने का प्रयास किया जाएगा ,जान प्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के कारण जिन बुजुर्गों विधवा ओं और विकलांगों को पेंशन से वंचित रखा गया है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा,उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके ग्रामीण क्षेत्र में पेंशन हेतु भी कैंप लगवाए जाएंगे इस दौरान उनके साथ तुषार चौधरी, शौकीन अली, डिंपल चौधरी, फौजदार,आसिफ अली, पिंटू शर्मा ,नीरज स्वामी आदि मौजूद²
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव आशीष त्यागी के दौरे से दावेदारों में घबराहट
मोबाइल से पाकिस्तानी मंसूबों का पर्दाफाश
पारूल का टोक्याे का टिकट पक्का