नई दिल्ली/ मुंबई। नागा के छोटे भाई अखिल ने गुपचुप शादी क्योंकि, इसको लेकर इंडस्ट्रीज में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। कुछ का कहना है कि बाकायदा प्लान के साथ गुपचुप शादी की गयी है।

अखिल और उनकी दुल्हन नहीं चाहते थे कि ज्यादा भीड़ जुटे, लेकिन कुछ का कहना है कि कोई बड़ी वजह है जिसकी वजह से चोरी छिपे शादी करने की मजबूरी थी। नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आर्टिस्ट जैनब रावजी से शादी रचाई है। बीते शुक्रवार 6 जून को निजी समारोह में इनकी शादी संपन्न हुई। नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है। इसमें नवविवाहित कपल के साथ नागा-शोभिता, नागार्जुन और अमला नजर आ रहे हैं। नागा चैतन्य पारंपरिक परिधान में नजर आए हैं। उनका हेयरस्टाइल काफी अलग है। हैदराबाद के जुबली हिल्स में नागार्जुन का घर है। उसी घर में दोनों की शादी हुई। अचानक आई इस खबर से पूरा परिवार चर्चा में आ गया है। अखिल और जैनब ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी, जिसकी जानकारी खुद नागार्जुन ने दी थी। वहीं अब वो दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं। दोनों की शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। सवाल पूछा जा रहा है कि नव विवाहित जोड़ हनीमून के लिए किस कंट्री में जा रहा है। मना जा रहा है कि स्वीटरलैंड जा सकते हैं या फिर इंडिया में ही किसी सीक्रेट जगह हनीमून के लिए तलाश सकते हैं। इसको लेकर फैमली वाले कुछ भी बाेल नहीं रहे हैं। नागा भी इसको लेकर बात नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सब कुछ टॉप सीक्रेट रखना चाहते है ताकि कपल को कोई डिस्टर्ब ना करे।

याद रह कि अखिल और जैनब ने 2024 के नवंबर में सगाई की थी। बता दें कि इससे पहले अखिल ने साल 2016 में बिजनेस टायकून जीवी कृष्णा रेड्डी को पोती श्रिया भूपाल से सगाई की थी। साल 2017 में दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन वो रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने की कोई वजह नहीं बताई गई थी
Trending Videos