श्वेता से क्यों लगता है डर

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। श्वेता तिवारी को सिने जगत की ऐसी सनसनी माना जाने लगा है जिससे अब कई टॉप अभिनेत्री भी जो उनसे उम्र में छोटी हैं डरने लगी हैं। श्वेता तिवारी की बात करें तो उनका ऐसा हाल हो गया है कि वो जिस भी महफिल में पहुंच जाती है, पूरी महफिल ही लूट लेती हैं। उनका ड्रेस सेंस तो गजब है। अब तो इंडस्ट्रीज में चर्चा होने लगी है कि श्वेता के चमक में बाकि अभिनेत्रियों का ग्लैमर दफन हो जाता है, इसलिए अभिनेत्रियां उनसे कुछ स्पेस रखने लगी हैं दूसरी बनाकर रहने लगी हैं।

श्वेता तिवारी को लेकर या तो दीवानी है या फिर बला की खुबसूरत श्वेता का जादू सिर चढकर बोलता है। मीडिया के लिए तो वह हाईप्रोफाइल हैं। उनकी एक झलक और एक क्लीक के लिए मीडिया के कैमरे तरसते हैं। मुंबई फिल्मी नगरी की महफिलें जवां हो जाती हैं जब श्वेता तिवारी उन महफिलों में पहुंच जाती हैं। यहां तक कि जिन्हें टॉप स्टार में शुमार किया जाता है वो भी श्वेता के करीब आने के लिए तरसते हैं। हालांकि यह भी बता दें कि वो नेचुरल खूबसूरती से लवरेज हैं जिनती वह खूबसूरत हैं उतना ही उनका दिल भी सुंदर है। बदन को देखकर तो दीवानी छा जाती है। केवल स्टार ही नहीं कई अभिनेत्रियां भी ऐसी बतायी जाती हैं जिनके सिर चढकर श्वेता का जादू बोलता है।

विराट! अनुष्का ही कह सकती हैं ऐसा..

कपडों की बंदिशें से नोरोजी को नफरत

- Advertisement -

एजाज ! ने क्या वाकई किया रेप

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes