बदनामी का डर मरता क्या ना करता,
मेरठ / अंजान कॉल खासतौर से यदि वीडियो कॉल हो और उस पर दूसरी ओर से कोई लड़की हो तो तुरंत उसको डिस्कनेक्ट करें, वर्ना साइबर ठग केवल पैसा पर्स ही खाली नहीं करेंगे बल्कि सुख चैन भी छिन जाएगा। बदनामी होगी सो अलग। ऐसा ही कुछ सदर बाजार थाना क्षेत्र के जवाहर आई हॉस्पिटल कर्मी बागपत रोड महावीर जी नगर निवासी प्रद्युमन जैन के साथ हुआ। न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साइबर अपराधियों ने उनसे हजारों की ठगी कर ली। परिवार व समाज में उनकी फजीहत हुई सो अलग। एसएसपी को आप बीती सुनाने तथा साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगाने गुरूवार को वह एसएसपी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर की देर रात उनके पास एक वीडियो काल आयी। बकौल प्रद्युमन नींद में उन्होंने वीडियो कॉल रिसीव कर ली। अगले ही पल दूसरी ओर से एक युवती ने अपने जिस्म से एक-एक कतरन उतार दी। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुके थे। कुछ ही देर में उनके पास एक अन्य कॉल आयी जिसको करने वाले ने खुद को यू-टयूब का स्टाफ बताया, साथ ही न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए उनसे बड़ी रकम मांगी गयी। उन्होंने सोचा कि कुछ पैसे देकर यदि बात खत्म होती तो कोई बात नहीं। वीडियो अपलोड करने की धमकी से वह बुरी तरह डर गए और इज्जत का वास्ता देकर वीडियो अपलोड न करने की गुहार की। उन्होंने यह रकम ट्रांसफर कर दी और सोचा चलो बला टली, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बला टली नहीं है बल्कि मुसीबत तो अब शुरू हुई है। एक अन्य काल 10 अक्तूबर को आयी, कॉल करने वाले ने अपना परिचय सीबीआई कर्मी के रूप में दिया और फिर उसी अंदाज में धमकी। इस बार धमकी सीबीआई के नाम पर दी गयी थी इसलिए वह बुरी तरह घबरा गए। बदनामी और कार्रवाई के डर से मांगी गयी रकम ट्रांसफर कर दी, लेकिन तब तक वह समझ चुके थे कि साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस चुके हैं। इसके बाद उनके पास पुलिस से मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था। इस मामले को अब पुलिस का साइबर सेल हेंडल कर रहा है।
सावधान रहे साइबर ठगों से
मेरठ में साइबर अपराधियों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। साइबर ठगों का सबसे बड़ा कारनामा सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड बैंक कर्मी से 1.74 करोड़ की ठगी का सामने आया था। 1.74 करोड़ की ठगी साइबर अपराधियों का ना तो पहला मामला था और ना ही आखिरी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस द्वारा बराबर सावधान किए जाने के बाद भी लोग लगातार साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं। उन्होंने माना कि साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।