थरूर पर हंगामा है क्यों बरपा

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली। लगता है कि चर्चाओं में रहना कांग्रेस सांसद शशि थरूर के गशल से ज्यादा उनकी कुंडली में है। ताजा विवाद केंद्र की ओर से ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘सीमापार आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में’ संसदीय कार्य मामलों के मंत्रालय ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई को लेकर है। याद रहे कि तीन दिन पहले पीएम मोदी व शशि थरूर से मुलाकात की फोटो सोशल साइटों पर वायरल हो रही थी उसके कई निहितार्थ निकाले जा रहे थे। यहां तक कयास लगाया गया कि शशि थरूर अब भाजपाई होने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिस प्रतिनिधि मंडल का अगुवा शशि थरूर को बनाया गया है उसकामक़सद भारत के प्रमुख साझेदार देशों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का दौरा करना है जहां वो चरमपंथ को लेकर भारत का रुख़ स्पष्ट करेंगे। सात प्रतिनिधिमंडलों में एक की अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे और इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस कुछ भी कहे लेकिन लगता है कि अब कुछ चेंज होने वाला नहीं। तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक प्रतिनिधिमंडल का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि उसने शशि थरूर का नाम मंत्रालय को दिया ही नहीं था। कांग्रेस का कहना है कि उसने शशि थरूर का नाम नहीं दिया है, इसलिए उसके बताए गए चार नामों को शामिल करना चाहिए। जबकि सरकार ने बकायदा अपने सात डेलिगेशन के लिए टीम लीडर्स का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक, एक टीम की कमान शशि थरूर के पास होगी, जो अमेरिका में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलेगी। शशि थरूर को लेकर जयराम रमेश ने एक बात जो कही है, उससे अब संकेत मिलने लगे हैं कि शशि थरूर के खिलाफ कांग्रेस कभी भी एक्शन ले सकती है।

दरअसल, शशि थरूर से जुड़े एक सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने शनिवार को कहा, ‘कांग्रेस ने जो 4 नाम दिया है बदला नहीं जाएगा। कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होने में जमीन आसमान का फर्क है।’ उनकी इस बात के अब मायने निकाले जा रहे हैं। इसी से यह सवाल उठ रहा है कि क्या शशि थरूर के खिलाफ एक्शन होगा? सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने जो नाम तय किए हैं, उसमें शशि थरूर का नाम नहीं है। राहुल गांधी ने जिन लोगों के नाम तय किए हैं, वे हैं- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार। माना जा रहा है कि शशि थरूर के अक्सर पार्टी लाइन से अलग होकर स्टैंड लेने की वजह से ही कांग्रेस ने उन्हें लिस्ट से बाहर रखा है। जबकि भाजपा अब शशि थरूर के नाम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

कातिल हसीना प्रेमिका जासूस अरेस्ट

मोनाड से फर्जी प्रमाण पत्र हो रहे थे जारी

- Advertisement -

किस के अरमानों का होगा कत्ल

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes