अकेले लाइनमैन कार्य इनको सामान पकड़ने के लिए कोई व्यक्ति मौजूद नहीं अगर कल किसी लाइनमैन के साथ कोई भी हादसा होता है उसका जिम्मेदार कौन है बिजली विभाग के पेट्रोल मैन कहां है
गाजियाबाद / लोनी जिला गाजियाबाद के अशोक विहार बिजली घर में लाइनमैन के साथ नहीं दिए जा जा रहे पेट्रोल मैन लाइन पर चढ़कर कर रहे हैं अकेले लाइनमैन कार्य इनको सामान पकड़ने के लिए कोई व्यक्ति मौजूद नहीं अगर कल किसी लाइनमैन के साथ कोई भी हादसा होता है उसका जिम्मेदार कौन है बिजली विभाग के पेट्रोल मैन कहां है अकेले लाइनमैन को क्यों छोड़ा गया क्या बाकी संविदा कर्मियों को सैलरी घर बैठने की दी जा रही है या अवैध वसूली करवाने के लिए रखे हैं सूत्रों से मिली जानकारी जितेंद्र मौर्य का ट्रांसफर सी 10 ट्रॉनिक का सिटी में किया गया था जिसको उपखंड अधिकारी बलराम नगर में वहां ना भेज कर अपने ऑफिस से अटैच कर लिया है सी 10 ट्रॉनिका सिटी में इसकी जगह किसको भेजा गया जितेंद्र मौर्य पहले कैशियर था बलराम नगर बिजली घर में ही और जब से आज तक बलराम नगर बिजली घर में ही मौजूद है ऐसा क्या कारण है जो जितेंद्र मौर्य का ट्रांसफर होने के बाद भी उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यालय से अटैच किया है कृपया सभी अधिकारी संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करने का कष्ट करें/
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
बिजली चोरों के खिलाफ MD ईशा ने दिखाई पावर
मृतकों की संख्या उससे कहीं ज्यादा