CCSU में सियासी मुजहरा क्यों

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

चंद्रशेखर ने उठाए सवाल, खुद को भी दिखाया आइना, शिक्षा के मंदिर में केवल शिक्षा की बात हो

मेरठ। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के राजनीतिकरण पर सवाल उठाकर वीसी संगीता शुक्ला पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में सियासी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। चाहे वह आसपा का ही क्यों न हो। अन्य दलों के भी यहां काफी संख्या में कार्यक्रम होते हैं। इससे शिक्षा पर असर पड़ता है। चंद्रशेखर आजार के इस बयान के बाद कैंपस में जबरदस्त चर्चाएं हो रही है कि क्यों ना सियासी कार्यक्रमों पर रोक लगायी जाए। भले ही वो सत्ताधारी दल और उसके अनुशांगिक संगठनों के ही क्यों ना हों, कैंपस में केवल पढाई की बात होनी चाहिए। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

पंचायत चुनाव में बड़ी बनेंगी

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में आसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। सबसे अधिक जिला पंचायत अध्यक्ष आसपा के होंगे। उन्होंने यह दावा बृहस्पतिवार को चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में किया। इस दौरान उन्होंने युवा सेवा समिति के बदर अली समेत 500 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि युवा तरक्की करे, पढ़े और आगे बढ़े। इसलिए केवल धर्म और जाति की राजनीति की जा रही है। जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। यह सरकार नहीं चाहती कि दलितों का विकास हो। उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलितों को यह बातें समझनी होंगी। उन्होंने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए कहा। शिक्षित बनों और अपने वोट के अधिकार का अधिक इस्तेमाल करो। पहले राजा महाराजा तलवारों के दम पर राज करते थे। अब वोट से सत्ता बदली जाती है और सत्ता को बदलने का वक्त आ गया है। दलितों और मुस्लिमों पर लगातार सत्ता के लोग अत्याचार कर रहे हैं। इसे रोकना है तो हमें सत्ता में आना होगा और वोट की ताकत दिखानी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *