फौजी की संदिग्ध मौत, सेना के अफसर एसएसपी से मिले
मृतक के परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप, पांच माह पूर्व संदिग्ध अवस्था में हो गई थी मौत फौजी अफसर एसएसपी से मिलने को पुलिस आॅफिस पहुंचे।
मेरठ/ पाकिस्तान सीमा से सटे जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी की संदिग्ध हालत में मौत मामले को लेकर शनिवार को जवान की यूनिट के फौजी अफसर एसएसपी से मिले। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर पैसों के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

बागपत के किरठन निवासी परिजनों के साथ शनिवार को कुछ फौजी अफसर एसएसपी से मिलने को पुलिस आॅफिस पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में तैनात सेना के एक जवान अमल कुमार निवासी कंकरखेड़ा हरिलोक कालोनी की विगत विगत 25 अक्तूबर के संदिग्ध अवस्था में घर पर ही मौत हो गई थी। वह 7 अक्तूबर 2024 को पूर्व फौज की ड्यूटी से पत्नी के पास हरिलोक कालौनी पहुंचा था। मामला फौजी जवान की मौत से संबंधित था, इसलिए कंकरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कोई खास कारण ना बताते हुए सामान्य मौत बताया।
चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान
पुलिस आॅफिस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अमल के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान मिले थे। उसकी मौत की सूचना ससुर गजराज सिंह को पत्नी प्रतिभा ने दी थी। परिवार वालों ने पत्नी पर पैसों के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं आर्मी अधिकारियों ने भी हत्या की आशंका जताई। जिसके चलते आज आर्मी अधिकारी मृतक फौजी के परिजनों को लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामान्य बताएजने के बाद अमल के परिजनों ने उसकी यूनिट के अफसरों को पूरा मामला बताया। फौज के अधिकारियों से शिकायत की थी। पूरा मामला समझने के बाद अब सेना के अधिकारियों ने भी हत्या की आशंका जताई है। शनिवार को आर्मी अधिकारी मृतक के परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी