सुनील पॉल के बजाए पत्नी के बयान दर्ज

सुनील पॉल के बजाए पत्नी के बयान दर्ज
Share

सुनील पॉल के बजाए पत्नी के बयान दर्ज,

मेरठ/कॉमेडियन सुनील पॉल के अपहरण कांड मामले में बुधवार को उनकी पत्नी सरिता पॉल बयान दर्ज कराने को थाना लालकुर्ती पहुंची। उन्होंने वहां बयान दर्ज भी कराए। कुछ देर यहां रुकने के बाद एएसपी सदर चंद्र प्रकाश से मिलने सीओ आफिस निकल गर्इं। उन्होंने मीडिया के सवालों के बेहद घुमा-फिरकर जवाब दिए। सरिता पाल बताया कि वह अपने पति के अपहरण मामले में बयान दर्ज कराने आयी हैं। मुंबई पुलिस ने हमारी शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। उस एफआईआर को मेरठ ट्रांसफर कर दिए जाने की बात भी मुंबई पुलिस ने बताते हुए हमको मेरठ जाने को कहा और यह भी बताया कि घटना स्थल क्योंकि जिला मेरठ में पड़ता है इसलिए जो कुछ भी कार्रवाई होगी वो मेरठ पुलिस के स्तर से होगी। उन्होंने मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ भी की। मुंबई पुलिस ने इस मामले में सहयोग करते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद मुकदमे को मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर किया गया है। इसी मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी और एसएसपी मेरठ से बात की गई थी। पुलिस से हम लगातार संपर्क बनाए हुए है। फोन पर एसएसपी मेरठ ने मदद का आश्वासन दिया था। इसी मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यहां आए हैं।
वायरल आॅडियो को बताया अडिट
सुनील पॉल व कथित अपरहणकर्ता के बीच बातचीत को जो आॅडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसको सुनीता पाल ने अडिट बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह शैतानी भरे दिमाग की कारगुजारी है। उनके पति सुनील को व्हाट्सएप पर डरा कर कॉल की गई। इस कॉल में से बाकी हिस्सा निकाल दिया गया है। अपहरण में 8 लाख की फिरौती ली गई है। 20 लाख की डिमांड की थी।
वाट्सअप कॉल से फिरौती
सरिता पाल ने मीडिया के समक्ष आरोप अपहरण करने वाले बदमाशों द्वारा व्हाट्सएप को वाई-फाई से चला कर कॉल कराई जा रही थी। इसी दौरान सुनील के मुंह से सारी बातें बुलवाई जा रही थी। सुनील ने अपने मित्र आरिफ भाटी इस मामले में कॉल करके बताया था, कि मैं बहुत परेशानी में हूं और मुझे कम से कम 5 लाख की मदद चाहिए। इसके बाद आरिफ ने बताए गए खातों में चार लाख रुपए की रकम भेजी गई थी। सरिता ने यह भी खुलासा किया कि पहले बार कोड भेज कर रकम मांगी गई थी, लेकिन आरिफ ने बताया इतनी बड़ी रकम बार कोड के माध्यम से नहीं जा सकती थी। इसलिए रकम बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई गई।
मेरठ पुलिस ने सहयोग की बात
सरिता पाल कहा कि, पुलिस जो भी जानकारी मांगेगी वो हम देंगे साथ ही जिन्होंने सुनील पाल को जिन लोगों ने कार्यक्रम के नाम पर बुलाया था उन लोगों के नंबर और फुटेज पुलिस को दे दी है। मुस्ताक मोहम्मद प्रकरण पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है इस लिए इस पर कुछ नहीं बता सकती ।
सुनील पॉल मेरी कैद में
कॉमेडियन सुनील पॉल के मेरठ आने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुनील अब मेरी कैद में है। हालांकि यह बात उन्होंने मजाकिया अंदज में कही थी। बाद में संयत होते हुए कहा कि इतना बड़ा हादसा सुनील के साथ गुजरा है। वो काफी अपसेट हैं। उनको ठीक होने दीजिए वो भी शीघ्र मेरठ आएंगे। फिलहाल सबसे बड़ा ईश्यू सुनील पाल की सेहत से भी जुड़ा है। अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए मेरठ पुलिस के साथ वो लगातार टच में हैं। जब भी मेरठ पुलिस बुलाएगी हम आएंगे। जहां तक सुनील पॉल की बात है तो वह भी यहां आएंगे।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *