चोरी का झूठा इलजाम लगाकर बुरी तरह पीटा जबरन घसीटा, तलाशी में कुछ भी नहीं मिला, बाजार से रोती बिलखती पीड़िता पहुंची घर
मेरठ/ लालकुर्ती पैठ एरिया में कुछ दुकानदारों ने एक महिला को घेरकर उससे अभद्रता की। शर्मसार करने वाले यह घटना शनिवार देर शाम की है। जहां कपड़ों की दुकान पर शनिवार शाम को यह घटना हुई। दुकान में काम करने वाले बिलाल नाम के कर्मचारी ने महिला पर चोरी का आरोप लगाया। बिलाल के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार भी वहां जमा हो गए। दुकानदारों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। एक युवक ने महिला के सीने पर हाथ मारा और उसे घसीटते हुए दुकान में ले गया। वहां जबरन महिला का सामान चेक किया गया। महिला के साथ यह शर्मसार करने वाली घटना के दौरान उसे बचाने के बजाए तमाश सभी तमाश देखते रहे। आरोप है कि दुकानदार और वहां काम करने वाले लड़कों ने महिला से मारपीट की, एक युवक ने तो महिला के सीने पर हाथ मारा और जबरन उसे घसीटते हुए अपनी दुकान ले गया। जहां महिला जबरन महिला का थैला चेक किया गया। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि महिला के थैले में से कुछ नहीं निकला। इसके बाद गलती का अहसास होने पर महिला से मारपीट व अश्लीलता करने वाले बैक फुट पर आ गए।

सीओ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है। साथ ही महिला से दुर्व्यवहार करने वाले युवकों की भी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कैंपस में छात्रों पर चलीं पुलिस की लाठियां
तो क्या बगैर फायर एनओसी हुआ था नक्शा पास