महिला मजिस्ट्रेट का तोड़ा भरोसा-FIR

महिला मजिस्ट्रेट का तोड़ा भरोसा-FIR
Share

महिला मजिस्ट्रेट का तोड़ा भरोसा-FIR,
मेरठ। फेक आईडी से खुद को जज बताकर मेरठ में तैनान एक महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट को फंसाने और बाद में जबरन शादी करने पर उतारू एक शख्स के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
प्रयागराज निवासी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मेरठ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। हिमांशु नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर खुद को जज बताकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। हिमांशु ने खुद को लोकसेवक के रूप में पेश किया। उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर गवर्मेंट आफिशल लिखा थाा, जिसके चलते उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। बाद में उसने एक्स ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लिख लिया। विगत 14 दिसंबर 2024 को हिमांशु ने उनकी बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल की और खुद को हैदराबाद का बड़ा कारोबारी बताते हुए कहा कि उसके माता पिता को वह पसंद हो गयी है और शादी की इच्छुक है। उसने बायोडाटा भेजने का आग्रह किया। 21 दिसंबर 2024 को बायोटाडा व्हासअप पर भेज दिया। उसके बाद हिमाशुं ने आंध या मुंबइ आकर मिलने को कहा,  पुलिस को बताया कि इसकी अनुमति उन्होंने नहीं दी। इसके बाद हिमांशु ने अपने कुछ कारोाबारी सबूत जिसमें वीडियो भी थे भेजे। बायोडेटा भेजा जिस पर हिमालय मारूति देवते नाम अंकित था। उसने कुंडली के मिलाने को गोवा आने को भी कहा।
बाद में उसने कॉल कर बताया कि वह मेरठ आ रहा है। इस दौरान उसने कुछ वीडियो काल भी किए। मेरठ पहुंचने की बात जानकारी देते हुए जब उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं आए हैं तो उनकी बेटी बैरिस्टा पर जाकर मिली। आरोप है कि वहां हिमांशु ने अपने माता पिता को भेजने के नाम पर जबरन साथ में फोटो खींचा। पब्लिक पैलेस पर कुछ मामला ना हो इसलिए उसने संयम बरता। हिमांशु के कहने पर लिहाज में उसको बाईपास पर छोड़ दिया। वहां पहले से उसका दोस्त इनोवा लेकर खड़ा था, जिसमें वह चला गया। इस घटना के बाद  परिजनों को बताया दिया कि वह इस शख्स से विवाह की इच्छुक नहीं। 31 दिसंबर के हिमांशु ने काल कर बताया कि उसके माता पिता आ गए हैं, उसने दिल्ली आने का आग्रह किया। 31 दिसंबर को माता पिता से मिलने के आग्राह पर वह मिलने चली गयी, लेकिन वहां काफी देर तक इंतजार कराने के बाद भी माता पिता से नहीं मिलवाया। बाद में वह यूपी संगम छोड़ने गाड़ी से जब जा रहा था तो रास्ते में इंडिया गेट पर रूक गया। वहां जबरन फोटों खींचीं।  वहीं पर उनकी बेटी ने हिमांशु से विवाह को मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद वह परेशान करने पर उतर आया। आरोपी बाद में पांडव नगर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच गया। वहां फोटो दिखाकर खुद को पति बताकर जबरन आवास के भीतर चला गया। जब वहां उनकी बेटी पहुंची तो उन्होंने उसको वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद वह धमकी पर उतर आया अंडर वर्ल्ड व राजनेताओं की धमकी देने लगा। वंदना सागर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा लिख लिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *