महिला सुपरवाजर से सरेआम मारपीट, कपडे फाड़ने का प्रयास
निगम कर्मचारियों ने बामुश्किल आरोपी से महिला अफसर को छुडाया
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शादी से इंकार पर हरकत का आरोप
मेरठ/ सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के पहुंची नगर निगम की एक महिला सुपरवाइजर से सरेआम मारपीट व उनके कपडेÞ फाड़ने के प्रयास का किया गया। मौके पर मौजूद निगम के स्टाफ ने इस महिला सुपरवाइजर को बामुश्किल मारपीट कर रहे शख्स से छुड़ाया। पीड़िता की तहरीर पर थाना देहलीगेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के लेकर नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ज्योति पत्नी वरुण निवासी कंबोहगेट ने थाना देहलीगेट पर दी तहरीर में बताया कि विगत 17 मार्च सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने स्टाफ के साथ कोटला पहुंचीं, जहां सफाई कार्य के लिए सड़क बनाने का काम चल रहा था उसी दौरान वहां हमलावर पंकज चंडलिया निवासी कंबोहगेट आ गया। ज्योति का आरोप है कि उसने जबरन उनका का हाथ पकड़ लिया। उनका गिरेवान पकड़कर सरेबाजार कपडेÞ फाड़ने का प्रयास किया। उसको रोकने का काफी प्रयास किया। वहां मौजूद स्टाफ ने किसी प्रकार ज्योति से पंकज को अलग किया। आरोपी को उन्होंने वहां भगाया। आरोप है कि निगम की इस महिला सुपरवाइजर को धमकी आज तो तुझे कर्मचारियों ने बचा लिया है, लेकिन जैसे ही मौका मिलेगा बदला लूंगा और बदनाम कर दूंगा धमकी देकर वहां से चला गया। पीड़िता ने बताया कि इस शख्स के आतंक से वह बुरी डरी हुई है। पंकज उसको सरकारी काम भी ठीक से नहीं करने दे रहा है। सरकारी काम में बाधक बना हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पंकज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शादी से कर दिया था इंकार
ज्योति ने पुलिस अपनी तहरीर में बताया कि जब उसकी शादी नहीं हुई थी तो पंकज के पिता रमेश उसका रिश्ता लेकर आए थे, लेकिन ज्योति के परिजनों ने रिश्ते से इंकार कर दिया। आरोप है कि उसी दिन से पंकज बुरी तरह चिढ़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि भगवतपुरा, भूमिया का पुल, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में जहां पूर्व ड्यूटी करती थीं, वहां भी अक्सर आकर बदसलूकी किया करता था। अश्लील कमेंट करता था और कहता था कि इस कदर परेशान कर दूंगा कि आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगी। 17 मार्च को आरोपी ने तमाम हदें पार कर दीं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
महिला अफसर के सरेआम कपडे फाड़ने का प्रयास
पैसोें के लिए मार डाला पत्नी ने फौजी