महिला ने लगाए वकीलों को चांटे

महिला ने लगाए वकीलों को चांटे
Share

महिला ने लगाए वकीलों को चांटे,

मेरठ/ कचहरी परिसर स्थित परिवार न्यायालय के समीप स्थित एक वकील का चैंबर महिला मुवकिल के चांटों से गूंज उठा। इस महिला मुवकिल ने उसकी ओर से मामले में पैरवी कर रहे वकील को तो चांटा रसीद किया ही, उसकी ओर से जो दो अन्य वकील आए उनको भी चांटे जड़ दिए। इसको लेकर वहां अफरा-तफरी व हंगामा हो गया। बाद में जिन वकीलों को चांटे मारे गए उन्हें महिला अधिवक्ताओं को कॉल कर बुलाया। महिला अधिवक्ताओं के आने के बाद चांटेबाज महिला मुवकिल को कड़ा सबक सिखाया। इस बीच वहां पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के आने के बाद दोनों पक्ष पहले कचहरी स्थिति पुलिस चौकी और बाद में थाना सिविल लाइन पहुंच गए।
जानी थाना के गांव चौबला की नीलम का अपने पति से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले परिवार न्यायालय में इस विवाद में एक आदेश दे दिया। दोनों ने न्यायालय के आदेश पर सहमति भी जता दी।
गुरूवार को नीलम कचहरी में अपने वकील आमिर से मिलने उनके चैंबर में पहुंची थी। वहां पर किसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीलम ने बातचीत के दौरान ही अचानक उत्तेजित होकर एडवोकेट आमिर को चांटा जड़ दिया। वहां पर मौजूद एक अन्य अधिवक्ता ने रोका तो उसको भी चांटा जड़ दिया। तीसरा शख्स उठकर आया तो उसके गाल पर भी चांटा पड़ा। इसी दौरान वहां महिला व वकीलों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। हाथापाई के दौरान जिंस टॉप पहने नीलम के कपड़े धोखा दे गए। शोरशराब सुनकर अन्य वकील वहां आ गए। उन्होंने महिल वकीलों को कॉल कर बुला लिया। महिला वकीलों नीलम पर भारी पड़ी। इसी बीच वहं पुलिस आ गयी। हालांकि पुलिस वालों के साथ कोई महिला सिपाही नहीं थी। उन्होंने ही नीलम को खींचकर अलग किया।
यह है मामला
बताया गया है कि नीलम का अपने पति से परिवार न्यायालय में विवाद चल रहा था। उसमें एडवोकेट आमीर महिला की ओर से ही वकील थे। विवाद बच्चे की परवरिश को लेकर था। कोर्ट के फैसले के बाद महिला को भरणपोषण के नाम पर एक मुश्त रकम मिली गयी। और उसकी एवज में बच्चे को रखने का अधिकार पति को दे दिया गया। पति को बच्चा सौंप भी दिया गया। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद महिला ने पति से और रकम की डिमांड कर दी। इसके बाद पति हाईकोर्ट चला गया। हाईकोर्ट में फैमली कोर्ट के फैसले की जो सर्टिफाइड कॉपी लगती है वो महिला का आरोप है कि वो कापी उसके वकील आमिर ने ही उसके पति को मुहैय्या करायी, जबकि आमीर उसके वकील हैं। इसी बात को लेकर बवाल हुआ।
महिला के खिलाफ तहरीर
हंगामा व मारपीट को लेकर एडवोकेट आमिर ने महिला के खिलाफ थाना सिविल लाइन में गाली गलौच मारपीट व दस हजार रुपए निकल लेने तथा फाइलें उठाकर ले जाने की तहरीर दी है। इस मामले को लेकर कुछ अधिवक्ता भी थाना सिविल लाइन पहुंचे। उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई व वकीलों की सुरक्षा की मांग की। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *