सदर सरकुलर रोड स्थित होटल व्हाइट हाउस में जमकर हुआ हंगामा, घटना के बाद आरोपी हथियार दिखाते हुए गाड़ियों से हो गए फरार, पीड़ित की तहरीर पर सदर पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

मेरठ। थाना सदर बाजार के सरकुलर रोड स्थित होटल व्हाइट हाउस में पुरूष मित्रों के साथ खाना खाने पहुंची महिला व उसके साथ आए दोस्तों के साथ दूसरी टेबल पर बैठ हथियारबंद लोगों ने गाली गलौच व मारपीट की। होटल में महिला को चांटे मारे उसको फर्श पर गिर दिया। उसके साथ आए लोगों से भी मारपीट की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बाद में आरोपी गाड़ियों में सवार होकर वहां से भाग गए। सदर में हथियार ताने में महिला को चांटे मारे, महिला के दोस्त की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लिख लिया है।
पल्लवपुरम अंसल टाउन निवासी मनीष राणा पुत्र मंगलू ने थाना सदर बाजार पर दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्तों जिनमें रचित सिंहल व विवेक तथा महिला मित्र अर्चना तोमर के साथ सदर सरकुलर रोड स्थित होटल व्हाइट हाउस में खाना खाने को गए थे। जिस वक्त वेटर के आर्डर दे रहे थे उसी दौरान दूसरी टेबल पर बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक पास आकर गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। मनीष राणा ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी महिला मित्र अर्चना तोमर ने हथियार निकाल कर धमका रहे अज्ञात लोगों को रोकने का भी प्रयास किया तो हमलावरों ने उसका हाथ मोड़कर चांटे मारे और धक्का देकर नीचे फर्श पर गिरा दिया। जब हमलावरों से पुलिस को बुलाने की बात कहीं तो वो हमारा तू कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा कहते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से तेजी से निकले गए। जाते-जाते गाड़ियों से ही हथियार दिखा रहे थे। मनीष राणा की तहरीर के आधार आरोपियों पर मुकदमा लिख लिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार मुनेश शर्मा ने बताया कि जिस गाड़ी से बदमाशों के भागने की बात कहीं जा रही है उसकी जानकारी आरटीओ से निकलवायी जाएगी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश में टीम लगा दी गयी हैं।
बेगमबाग में जानलेवा हमला एफआईआर
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!