योग साधको में खुशी की लहर, योग साधकों के लिए यह राहत भरी और खुशी भरी खबर है कि मेरठ कालेज में शीघ्र ही निशुल्क योग क्लास शुरू होने जा रही हैं। यह गुड न्यूज सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल सात फेरे गढ रोड मेरठ ने दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को योग विज्ञान संस्थान के साधको का प्रतिनिधिमंडल प्रधान सुनील सेन, मंत्री अक्षमा त्यागी, समाज सेवक विपुल सिंघल के नेतृत्व में मेरठ कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल से उनके निवास पर मिला। साधकों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि योग विज्ञान संस्थान द्वारा लगभग पिछले 30 वर्षों से मेरठ कॉलेज प्रांगण में निशुल्क योग की कक्षा संचालित हो रही है। कोरोना महामारी के चलते यह कक्षा बंद कर दी गई थी तथा उसके उपरांत प्रारंभ करने की अनुमति ना मिलने के कारण यह कक्षा बंद चली आ रही है। योग विज्ञान संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो देश विदेश में योग के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान में लगी हुई है। मेरठ शहर में संस्था की अनेकों कॉलेजों व पार्को में लगभग 68 क्लास निशुल्क चल रही है, जिनमें मेरठ के लगभग पचास हजार से ज्यादा लोग लाभ ले रहे है अथवा ले चुके हैं । मेरठ कॉलेज में आने वाली 21 जून अन्यराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व कक्षा को चालू करने की अनुमति प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया।इस मौके पर संस्था के प्रधान सुनील सैन, मंत्री अक्षमा त्यागी, समाजसेवी विपुल सिंघल, डॉ राजेश सिंह, लोकेश त्यागी, सुधा शर्मा, देवकरण गर्ग , पूनम गर्ग , आभा त्यागी, बीरबल त्यागी, देवेंद्र रस्तोगी, प्रदीप, वीरेंद्र मलिक आदि उपस्थित रहे।