योगी इफेक्ट, पहले हिचक-अब बुल्डोजर, सीएम योगी के नाम का साइड इफैक्ट न कहें तो और क्या कहें जहां पहले हाथ डालते हुए सिस्टम डर रहा था, वहां सोमवार को दिन निकलते ही बुलडोर चला दिया। अवैध कब्जे एक ही झटके में साफ कर दिए गए। वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक वाजपेयी ने जलीकोठी स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क को कब्जा मुक्त किए जाने को लेकर सीएम के आईजीआरएस पार्टल पर कुछ दिन पहले शिकायत की थी। प्रशासन ने सोमवार की सुबह जब बुलडोजर चलाया तो शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क भी कब्जा मुक्त हिो गया। ऐसा नहीं कि सिस्टम को यह अवैध कब्जा नजर नहीं आ रहा था। कब्जा भी नजर आ रहा था और यह भी पता था कि किस की शह पर कब्जा किया है। लेकिन न जाने क्यों हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, लेकिन दस मई के सीएम योगी के आगमन से पहले अधिकारी एकाएक बुलडोजर लेकर जलीकोठी की ओर दौड़ने लगे। सोमवार को दिन निकलते ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी बुलडोजर लेकर शहीद स्मारक पहुंच गए। यहां पर जली कोठी चौराहे पर वीर अब्दुल हमीद पार्क, सड़क किनारे, पटरी और नालों पर किए गए अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई का स्थानीय कुछ व्यापारियों ने विरोध का भी प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के चलते लोग विरोध नहीं कर पाए। एक के बाद एक अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चलता रहा और सड़कों को साफ किया जाता रहा। इस दौरान नगर निगम ने हाथों-हाथ नालो की भी सफाई कराई। वीर अब्दुल हमीद पार्क के बराबर में संचालित कूड़ा घर को भी साफ किया गया। इसके साथ-साथ शहीद स्मारक से छतरी वाले पीर तक अतिक्रमण हटाया गया।
सीएम का कार्यक्रम
मेरठ में दस मई को क्रांति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब सवा चार घंटे शहर में रहेंगे। सीएम का हेलिकॉप्टर 4:25 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा। वह क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। विक्टोरिया पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 6:25 बजे भैसाली स्थित रैपिड रेल परियोजना का काम देखेंगे। शाम 6:40 बजे से 7 बजे तक शहीद स्मारक में रहेंगे। सीएम शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे इसीलिए इस मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।