
मेरठ/ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। सीएम योगी ने अफसरों के साथ मिटिंग में मेरठ को 15 हजार करोड़ की सौगात दी है। इस रकम से शहर के सभी प्रमुख सड़कें स्मार्ट रोड में तब्दील की जा सकेंगी। रिंग रोड, स्मार्ट रोड व इंटरसटिी का जाल बिछेगा। सीएम योगी की इच्छा है कि मेरठ पारंपरिक आभूषण उद्योगों को संगठित कर ज्वेलरी हब बने ताकि रोजगार के साधन पैदा हो सकें।
15 हजार करोडी सौगात मेरठ में होंगी रिंग रोड, स्मार्ट रोड और इंटरसिटी, होगा कायाकल्प
सीएम ग्रिड मेरठ योजना के अंतर्गत शहर की तमाम प्रमुख सड़कें स्मार्ट रोड में होंगी परिवर्तित
सीएम बोले पारंपरिक आभूषण उद्योग को संगठित कर ज्वेलरी हब बने, हैकाथॉन 2.0 की सराहना, रोजगार अवसरों पर बल
लखनऊ में सीनियर अफसरों के साथ सीएम योगी ने सोमवार को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया कि कुल 93 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये है। इनमें से 6 पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। बैठक में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल, गंगा एक्सप्रेसवे, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर, वेस्टर्न रिंग रोड, इंटरनल रिंग रोड, स्मार्ट सड़कें, प्रमुख चौराहों का पुनर्विकास और सांस्कृतिक स्थलों के विकास जैसी योजनाओं की जानकारी दी। संजय वन, सूरजकुंड, थीम पार्कों, तालाबों और ऐतिहासिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाएं पर्यावरण संरक्षण के साथ जीवन गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएंगी। रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने 52 किलोमीटर लंबी वेस्टर्न रिंग रोड तथा वेदव्यासपुरी से लोहियानगर तक के इनर रिंग रोड को सुगम कनेक्टिविटी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। अबू नाला प्रथम की पटरी पर प्रस्तावित आंतरिक रिंग रोड, क्षेत्रीय संपर्क मार्ग, मेरठ-परिक्षितगढ़ मार्ग, दौराला-मसूरी, रोहटा और गढ़ रोड जैसे मार्गों के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई। ‘सीएम ग्रिड मेरठ’ योजना के अंतर्गत नगर की प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ यूटिलिटी डक्ट भी तैयार हों ताकि बार-बार सड़कों की खुदाई न करनी पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ को ज्वेलरी हब के रूप में विकसित किया जाए। ड्रेनेज और सीवरेज प्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। हैकाथॉन 2.0 के माध्यम से आमजन व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को शामिल किए जाने की सराहना की और निर्देश दिए कि योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। योगी ने लगाए मेरठ के विकास को पंख, 15 हजार करोडी सौगात मेरठ में होंगी रिंग रोड, स्मार्ट रोड और इंटरसिटी, होगा कायाकल्प, सीएम ग्रिड मेरठ योजना के अंतर्गत शहर की तमाम प्रमुख सड़कें स्मार्ट रोड में होंगी परिवर्तित, सीएम बोले पारंपरिक आभूषण उद्योग को संगठित कर ज्वेलरी हब बने, हैकाथॉन 2.0 की सराहना, रोजगार अवसरों पर विकसित किया जाए।
मेरठ से होगा प्रयागराज का मिलन
संभाजी महाराज औरंगज़ेब को हिलाया