एमडी ईशा ने की फातिमा की हौसला अफजाई, नई दिल्ली में आयोजित, वर्ल्ड पैरा एथलैटिक्स ग्रॉड प्रिक्स 2025 मे जैवलिन थ्रो स्पर्धा मे सिल्वर मेडल और डिस्क थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा इण्डिया पैरा गेम्स 2025 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा मे गोल्ड मेडल एवं डिस्क थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर, शुभकामना
मेरठ, 28 मार्च, 2025। पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन ने पश्चिमांचल की, पैरा एथलैटिक्स महिला खिलाडी कु. फातिमा खातून, को नई दिल्ली में आयोजित, वर्ल्ड पैरा एथलैटिक्स ग्रॉड प्रिक्स 2025 मे जैवलिन थ्रो स्पर्धा मे सिल्वर मेडल और डिस्क थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा इण्डिया पैरा गेम्स 2025 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा मे गोल्ड मेडल एवं डिस्क थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर, शुभकामनाऐं दीं। कु० फातिमा खातून ने इन दोनों प्रतियोगिताओं मे तीन गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। फातिमा खातून, राधना किठौर मेरठ की निवासी हैं एवं विद्युत जानपद वितरण खण्ड-मेरठ मे कैम्प असिस्टेंट के पद पर तैनात हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन कर, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर श्रीमती अलका तोमर, स्पोर्टस आफिसर, बिजेन्द्र सिंह, राजेश चौधरी एवं मांगे राम आदि खिलाडी उपस्थित रहे।