पड़ौस मे कोरोना का कहर

पड़ौस मे कोरोना का कहर
Share

पड़ौस मे कोरोना का कहर, मेरठ के पड़ौसी जनपद यानि गाजियाबाद में कोरोना ने जोरदार वापसी करते हुए अपना रंग एक बार फिर से दिखाना शुरू कर दिया हे। चौथी लहर के बाद अब तक मिले 36 केसों में दस बच्चों को मिलना वाकई चिंता पैदा करने वाला है। पड़ौस में कोरोना ने जोरदार दस्त दी है, लेकिन अपने शहर में लोग अभी भी पूरी लापरवाही बरत रहे हैं।

शुक्रवार को गाजियाबाद में कोरोना के 36 नए केस मिले हैं। तीसरी लहर के बाद एक दिन में यह सर्वाधिक केस हैं। इससे पहले 15 फरवरी 2022 को गाजियाबाद में 32 केस मिले थे। इसके ठीक दो महीने बाद यानि अब 15 अप्रैल को इतनी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं। अब यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। आज आई रिपोर्ट के बाद गाजियाबाद के 9 स्कूलों तक कोरोना फैल चुका है।

चिंता की बात: 36 में से 10 बच्चे
चिंता की बात ये है कि इन 36 संक्रमित मरीजों में से 10 बच्चे हैं। इसमें पांच बच्चों की उम्र 12 साल से कम है। पांच बच्चों की उम्र 13 से 20 साल है। इसके अलावा 21 से 40 उम्र वाले 8, 41 से 60 उम्र वाले 15 और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सिर्फ अप्रैल के 15 दिनों में ही कोरोना के 109 नए केस आए हैं। जो संक्रमण दर मार्च में 0.14 प्रतिशत थी, वो इस वक्त बढ़कर 0.88 प्रतिशत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि हमारा पूरा फोकस संक्रमित होने वाले मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर है। ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। स्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के 9 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल, KR मंगलम स्कूल, DPS इंदिरापुरम, गुरुकुल द स्कूल डासना रोड गाजियाबाद, KD पब्लिक स्कूल, DPS वसुंधरा, प्रेसीडियम स्कूल इंदिरापुरम, क्रिस्ट यूनिवर्सिटी मरियम नगर गाजियाबाद और SRM आईटी मोदीनगर में पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन, KV नई दिल्ली, रयान इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में पढ़ने वाले गाजियाबाद के बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *