दरोगा पुत्र कर रहा था हथियारों की तस्करी

दरोगा पुत्र कर रहा था हथियारों की तस्करी
Share

दरोगा पुत्र कर रहा था हथियारों की तस्करी,

मेरठ/मथुरा के थाने में तैनात दरोगा के बेटा हथियारों की तस्करी कर रहा था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने उसको हथियारों व कारतूतों के जखीरे के साथ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 17 बंदूकें व 700 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बागपत के बड़ौत निवासी रोहन पुत्र राकेश हथियारों की तस्करी करता है। यह पंजाब से लाकर दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी और बिहार के कई जिलों में हथियारों की सप्लाई करता है। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गयी। जानकारी मिली कि रोहन कंकरखेड़ा थाना के खिर्वा बाईपास पर पोहली तिराहा से पहले काले रंग की स्कार्पियो में मौजूद है। वह अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार, उप निरीक्षक जयवीर सिंह, दुर्बेश डबास, रकम सिंह, आकाशदी, विनय, रोमिश तोमर, भूपेन्द्र सिंह महेन्द्र शर्मा, प्रदीप धनक्कड़ व दीपक कुमार की टीम मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ियां छोड़कर स्कार्पियो की ओर बढ़ गयी। गाड़ी में जो शख्स मौजूद था, उससे पूछताछ की और बताया कि गाड़ी की तलाशी लेनी है। इस पर वह गाली गलौच व मारपीट पर उतर आया। उसने एसटीएफ की टीम पर फायर झोंक दिया। उसको किसी प्रकार दबोच कर थाना कंकरखेड़ा लाया गया। उसने अपना नाम रोहत बताया। उसकी गाड़ी से अवैध असलाह भी बरामद कर लिया गया। एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इतनी ज्यादा संख्या में बंदूकें व कारतूस की बरादगी के बाद यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन अवैध हथियारों को कहां पहुंचाया जाना था, कहां उनका प्रयोग किया जाना था। किस इलाके को दहलाने की तैयारी थी। इसकी पड़ताल के लिए एसटीएफ की टीम लगा दी गयी है। गिरफ्तार तस्कर पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अभी तक किसे-किसे हथियार बेच चुका है। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर पश्चिमी यूपी में सप्लाई करता है। रोहन के पास 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। इससे कई चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *