रोटरी केंट का होली पर्व,
रोटरी क्लब मेरठ केंट ने मनाया होली पर्व
मेरठ – रोटरी क्लब मेरठ केंट के सभी सदस्यों द्वारा *3rd Milestone
Roorkee Road Meerut*मे होली पर्व मनाया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष विपिन सोढ़ी जी ने सरस्वती देवी की पूजा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अध्यक्ष विजय नंदा, सचिव सपन सोढ़ी व सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की । मनीत सेठी एवम रिया उप्पल कार्यक्रम की होस्ट रही उसके उपरांत सभी सदस्यों एवम बच्चो ने अन्य खेलों के साथ साथ फूलों की होली खेली। सभा में रंगा रंग कार्यक्रम तम्बोला एवम अन्य गेम्स का संयोजन सभा की संयोजिका :
एनी सविता सोढ़ी, एनी संगीता नंदा, एनी शालिनी सोढ़ी, एनी रिया उप्पल एवम एनी मनीत सेठी द्वारा बहुत ही मनोयोग से किया गया।
कार्यक्रम की थीम *COLOURS OF RAINBOW 🌈 रखी गई जिसके लिय ड्रेस कोड इन्द्रधनुष के सभी जीवंत रंग लाल, पीला, ऑरेंज आदि परिधान पहन कर सभा में उपस्थित थे। सभा के उपरांत सभी सदस्यों ने सांयकालीन स्नैक्स वा रात्रि भोज का आनंद लिया।
विपिन सोढ़ी,बी बी गुप्ता, विजय नंदा, सपन सोढ़ी,राजेश मित्तल, नीरज नारंग, सुरेश सज्जनहार, सोमनाथ घई, रामबाबू, सुनील पाली, डॉ कक्कड़, डॉ संजय गांधी, सुनील अरोड़ा,राजीव वाधवा, संजीव सरीन, गौरव दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
@Back H