सदर बाजार बंद-सुनार को भेजा जेल

सदर बाजार बंद-सुनार को भेजा जेल
Share

सदर बाजार बंद-सुनार को भेजा जेल,

मेरठ/वारदात कर लूटी गई सोने की बालियां खरीदने वाले सुनार को उठाकर मुकदमा दर्ज किए जाने से गुस्साए सदर के व्यापारियों ने थाना सदर बाजार पर जमकर हंगामा काटा। बाजार बंद कर बवाल कर दिया। बुधवार देर शाम सदर पुलिस ने लूट की वारदात करने वाले तथा लूट का सोना खरीदने वाले को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर आशंका जतायी जा रही है कि जिन्होंने बवाल के दौरान पुलिस के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहे उनको भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यापारी को पुलिस ने बुधवार देर शाम जेल भेज दिया है।


सदर थाना क्षेत्र में सोतीगंज निवासी महिला सोनिया पाहवा व रजबन निवासी महिला किरन से स्कूटी सवार बदमाश द्वारा लूटे गए कुंडल खरीदने के आरोप में पुलिस ने गंगानगर निवासी बदमाश बादल को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर बीते मंगलवार की शाम को सदर के कारोबारी गोपाल पुत्र ब्रजमोहन के उठ लिया था। उसके यहां से लूटे गए कुंडल बरामद कर लिए गए थे। सोतीगंज निवासी जिस महिला से लूट की गयी थी उस महिला से पुलिस ने बरामद किए गए कुंडलों की शिनाख्त कर ली थी। उसके बाद पुलिस ने गोपाल को उठा लिया था।
सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना जा घेरा। वहां जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि इस दौरान एक व्यापारी ने पुलिस के प्रति अपशब्द भी कहे। पुलिस ने रात को समझा बुझाकर व्यापारियों को लौटा दिया। बुधवार की सुबह जब व्यापारियों को पता चला कि गोपाल जैन को लूट का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है तो उन्होंने बाजार बंद करा दिया। वहां हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वाले सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने जाकर थाना सदर बाजार पर चढ़ाई कर दी। वहां पर व्यापारी नेता सुनील दुआ भी पहुंच गए।करीब डेढ़ घंटे तक बाजार बंद रखा गया। पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गयी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि 21 नवंबर और 1 दिसंबर को क्षेत्र में हुई कुंडल लूट की वारदात इसी आरोपी ने की थी और माल दोनों बार गिरफ्त में आए सर्राफ को बेचा था। सर्राफ से माल बरामद कर लिया है।
सीसीटीवी में कैद लुटेरा बादल
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि सदर बाजार इलाके में पिछले दिनों 21 नवंबर और 1 दिसंबर को कुंडल लूट की दो अलग अलग वारदात हुईं। दोनों ही वारदात मिलती जुलती थीं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की मानें तो सीसीटीवी कैमरे में कई जगह आरोपी दिखा, जिसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। जल्द ही आरोपी की पहचान बादल चौधरी उर्फ बाबा पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी सी-35 गंगा वाटिका, गंगा सरोवर कालोनी थाना भावनपुर के रूप में करते हुए पुलिस ने दबिश देकर घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि बादल ने लूट का माल सदर सरार्फा बाजार के सर्राफ गोपाल जैन निवासी दुगार्वाडी थाना सदर बाजार को बेचा था।
दर्जन भर मुकदमें हैं दर्ज
पुलिस की मानें तो बादल का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ सदर बाजार, नौचंदी, मेडिकल, पल्लवपुरम, लालकुर्ती, भावनपुर में 12 से ज्यादा दर्ज मुकदमे सामने आये हैं, जिनमें वह जेल जा चुका है। दो माह पहले ही वह जेल से छूटा और उसने फिर वारदात करनी शुरू कर दी। सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि वह अकेला वारदात करता आ रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने सदर में हुई लूट की दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए माल बरामद किया है। लूट के आरोपी व सर्राफ को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जिन्हें वहां से जेल भेज दिया गया है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *