रामलीला 23 सितंबर से 9 अक्टूबर

रामलीला 23 सितंबर से 9 अक्टूबर
Share

रामलीला 23 सितंबर से 9 अक्टूबर, श्री रामलीला कमेटी पंजी० मेरठ शहर के कार्यालय का उद्घाटन व रसीद पूजन श्री मनोज जिंदल ने  किया। इस वर्ष रामलीला का आयोजन 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक जिमखाना मैदान तथा अन्य स्थानों पर आयोजित होगा। 23 सितंबर  को श्री शंकर भगवान की बारात सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से निकलेगी। 27 सितंबर को श्री रामचंद्र जी की बारात श्रीसनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से  निकलेगी। 29 सितंबर में दोपहर 3:00 बजे से सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से भगवान श्री राम की बनवास पदयात्रा प्रारंभ होकर कालू बाबा निषाद राज मंदिर सूरजकुंड मेरठ शहर पहुंचेगी ,वहां पर चारणप्रखर लीला का मंचन होगा तथा उसके उपरांत पुनः जिमखाना मैदान पर रामलीला प्रारम्भ होगी। 4 अक्टूबर को जिमखाना मैदान में मेघनाथ, कुंभकरण तथा अहिरावण के वध  तथा  100 फुट के पुतलों का दहन होगा । 5 अक्टूबर दशहरे  9 अक्टूबर 2022 को भगवान श्री राम का राजतिलक शहर दालमंडी कबाड़ी बाजार पर संपन्न होगा तथा शोभायात्रा दाल मंडी कबाड़ी बाजार से प्रारंभ होकर बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर पर पहुंचेगी। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के मुख्य संरक्षक  सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई जी, अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता (अध्यक्ष मंडप एसोसिएशन मेरठ), महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले (पूर्व कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर), कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र अग्रवाल, संयोजक श्री उत्सव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार शर्मा, अजीत शर्मा, शंकर भगवान यात्रा के संयोजक अनिल गोल्डी, प्रवीण शर्मा, मयूर अग्रवाल, राम बारात संयोजक अजय गोयल, हर्षित गुप्ता, दीपक सिंघल, पिंटू ,भरत मिलाप शोभा यात्रा के संयोजक सुरेश गोयल, प्रतीक, शिवनीत वर्मा, श्री कृष्ण गुप्ता, विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, विपिन जिंदल नेता पार्षद दल, नूपुर जोहरी महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा मेरठ महानगर, पंकज गोयल पार्षद, संजीव गुप्ता एडवोकेट, लोकेश शर्मा, मानव मोहन, संदीप गोयल रेवड़ी, गिरीश मोहन गुप्ता, ऋतुराज जैन, सुशील गर्ग रामनाथ डेरे वाले, अर्पित भारद्वाज, किशन शर्मा, पवन शर्मा, पुलकित अग्रवाल, उमाशंकर, गुरमीत सिंह शेखू, अंकुर गोयल हेंगर, सुभाष सर्राफ, सरदार दलजीत सिंह, दिनेश भारद्वाज, मनोज अगरवल, अमित भारद्वाज, अवनीत गोयल , राजन सिंघल, मनोज वर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *