डा. केपी सैनी कर रहे पीएम का सपना साकार

डा. केपी सैनी कर रहे पीएम का सपना साकार
Share

डा. केपी सैनी कर रहे पीएम का सपना साकार, मेरठ के सीनियर डा. केपी सैनी पीएम मोदी के कौशन विकास के सपने को साकार करने में सबसे आगे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें गर्व का अनुभव हो रहा है कि प्रधान मंत्री के कौशल विकास मिशन को ध्यान मे रखते हुए डॉक्टर के पी सैनी (डायरेक्टर ऑप्टिमस हेल्थ केयर सेंटर) जो कि स्वयं कौशल विकास की कई विधाओं में पारंगत हैं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास मिशन को प्राथमिकता पर लेते हैं। इसी मिशन को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर के पी सैनी ने फिजियोथेरेपी की नई तकनीक “एनडीएनटी” के बारे में अपने सेंटर ऑप्टीमस हेल्थ केयर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया और मेरठ एवम आस पास के जिलों से आए हुए लगभग 50 फिजियोथैरेपिस्ट को इस नई एनडीएनटी तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी। इस नई एनडीएनटी तकनीक से विभिन्न प्रकार के दर्द का इलाज बिना दवाई के संभव है और नसों, मांसपेशियों तथा जोड़ों के दर्द का ईलाज बिना किसी साइड इफेक्ट्स के हो सकता है। यह तकनीक ड्राई नीडलिंग तकनीक पर आधारित है इस अवसर पर शहर के कई फिजियोथैरेपिस्ट जैसे डॉक्टर अंकुर चौधरी, डॉक्टर विशाल जैन, डॉक्टर चितरूपा, डॉक्टर सागर, डॉक्टर हिमांशु सक्सेना, डॉक्टर प्रवेश, डॉक्टर छवि, डॉक्टर वर्षा, डॉक्टर कृष्णा, डाक्टर अभिलाषा, डॉक्टर आरजू, डॉक्टर चंदन आदि उपलब्ध रहे । सभी डॉक्टर्स ने इस नई तकनीक की बारीक़ियों को अच्छे से समझा और ट्रेनिंग ली। ऑप्टिमस हेल्थ केयर पर प्रत्येक माह फ़िज़ियोथेरपिस्ट की ट्रेनिंग के लिए डॉ के पी सैनी वर्कशॉप का आयोजन करते है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *