जैन मंदिर साकेत में भक्तांबर पाठ, मंगलवार को साकेत जैन मंदिर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भक्तांबर पाठ किया गया जिस जिसमें 48 दीप से आरती और अर्चना की गई। साकेत जैन मंदिर के सभी लोगों ने उस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साकेत जैन मंदिर के प्रवक्ता एडवोकेट विनीत जैन ने इस अवसर पर सब का स्वागत किया और इस दिन का महत्व बताया बताया इसके बाद सब ने सामूहिक आरती की और इस पुण्य अवसर पर सभी लोगों के लिए गन्ने के रस के की व्यवस्था की गई। सभी ने गन्ने का रस का आनंद लिया। इस अवसर पर स्वाध्याय की अध्यापिका श्रीमती ममता जैन ने बताया कि इस दिन हमारे प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने 6 महीने बाद इसी मेरठ की हस्तिनापुर नगरी में आहार ग्रहण किया था, जिसमें उन्होंने गन्ने का रस दिया था। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर और आज के दिन अक्षय तृतीया पर खासतौर से जैन बंधुओं के लिए भी गन्ने के रस का महत्व होना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। इसी के कारण सभी धर्म प्रेमी जो भी साकेत स्थित मंदिर में पहुंचे उन्हें गन्ने का रस पिलाया गया। उसी अवसर को याद करते हुए हम अक्षय तृतीया के रूप से इस पर्व को मनाते हैं। इस अवसर पर दिगंबर जैन समिति साकेत के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, विशाल जैन, पीके जैन, डॉक्टर एनके जैन, श्रीमती संगीता जैन, मंजू जैन, अंकिता जैन, पारुल जैन, स्वीटी जैन, अनुराधा जैन, प्रमिला जैन, अनीता जैन तथा अन्य अनेक ध प्रेमी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने धर्म व अक्षय तृतीया को लेकर चर्चा भी की।