बीबी-बच्चों समेत जेल-संपत्ति कुर्क

बीबी-बच्चों समेत जेल-संपत्ति कुर्क
Share

बीबी-बच्चों समेत जेल-संपत्ति कुर्क, मेरठ में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यहां लालकुर्ती पुलिस ने ड्रग तस्कर तस्लीम की डेढ़ करोड़ की आलीशान कोठी की कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगस्टर के तहत यह कारवाई की है। हाजी तस्लीम पर लालकुर्ती थाने में गैंगस्टर लगी है, रेलवे रोड का हिस्ट्रीशीटर है। यह मकान पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा था।  सोसाइटी खासतौर से युवाओं व बच्चों को नशे का आदि बनाने वाले कुख्यात तसलीम व उसकी बीबी व बच्चे जेल में हैं। बुधवार को पुलिस ने काली कमाई से अर्जित की उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली।रेलवे रोड भूसा मंडी निवासी चरस तस्कर तस्लीम को पुलिस ने जेल भेज दिया है। तस्लीम वेस्ट यूपी समेत कई राज्यो में चरस की तस्करी करता है। तस्लीम की पत्नी और बच्चे भी उसमें सहयोग करते है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। तस्लीम की संपत्ति भी पुलिस ने तस्दीक कर ली है माना जा रहा है कि जल्दी तस्लीम की संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा। बुधवार को तस्लीम के लिसाड़ी गेट स्थित मकान को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्मैक कारोबारी हाजी तस्लीम का आलीशान बंगला पुलिस ने कुर्क कर लिया है। मेरठ के मोहल्ला मछेरान महताब में रहने वाला हाजी तसलीम स्मैक कारोबारी है। बुधवार सुबह तीन थानों की पुलिस, इंस्पेक्टर और भारी संख्या में आरएएफ हाजी तस्लीम के बंद पड़े बंगले पर पहुंची और उसका ताला तोड़कर मकान को कुर्क कर लिया। हाजी तस्लीम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन मे लगभग एक करोड़ का अवैध मकान बनाया हुआ है।  बुधवार की सुबह पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। एएसपी चंद्रकांत मीणा, एएसपी ब्रहमपुरी विवेक, इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेंट और आरएएफ मिलकर तस्लीम के बंगले पर पहुंची। बंगले पर ताला जड़ा हुआ था।इस पर 50 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि तस्लीम की अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा चुकी है जल्द ही उनके जब्तीकरन की कार्रवाई भी की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *