101 कन्याओं का पूजन भोजन, सेवा भारती मेरठ महानगर ने रामनवमी व नवरात्र समापन महोत्सव पर रविवार को 101 कन्याओं का पूजन कर उनको भोज लगाया। सेवा भारती मेरठ महानगर के कार्यकर्ता नवरात्रि के नौवें दिन नवमी तिथि पर कन्या पूजन के लिए शिव मंदिर हंडिया मोहल्ला,लालकुर्ती पहुंचे। आज के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने हंडिया मोहल्ले क़े निवासियों से संपर्क कर कन्याओं के पूजन का निवेदन किया। लाल कुर्ती में सेवा भारती का एक प्रसिद्ध धर्माथ चिकित्सा केंद्र चलता है जँहा लाइलाज बीमारी के मरीज भी ठीक होते हैं इस चिकित्सा केंद्र क़े संचालक डॉ राकेश आर्य जी हैं। मोहल्ले में सेवा भारती के महानगर उपाध्यक्ष पूजेश लोहरे का भी निवास है। इस मौके पर माला सैनी, एवं वरुण अग्रवाल की पत्नी ने कन्याओं के पैर धोकर तिलक लगाकर मां की चुनरी भी ओढाई। साथ ही सब्जी पूरी व हलवे से कन्याओं को भोजन कराया। उन्हें उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम के समय हंडिया मोहल्ले के निवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे । हंडिया मोहल्ला निवासियों का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा l कार्यक्रम में सेवा भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल जी, महानगर अध्यक्ष छविन्दर सैनी, उपाध्यक्ष विपुल सिंगल, पूजेश लोहरे,सुंदरलाल भूराड़ा , सुनील कक्कड़,वीके सूरी, गौरव जी, अक्षय पटेल, नीरज शर्मा, मुकेश सैनी,माला सैनी, लता सैनी,वरुण अग्रवाल अपनी पत्नी तथा दो बच्चों क़े साथ उपस्थित रहें। वरुण अग्रवाल क़े बच्चों ने सभी बच्चों क़े साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया। इसके अलावा सेवा भारती कार्यकर्त्ता कल्याणकारी आदर्श जूनियर हाई स्कूल, मध्य शेरगढ़ी पहुंचे जँहा आज परम पूजनीय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की आयोजिका कुमारी सरगम भारती रहीं जो शेरगढ़ी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा केंद्र चलाती हैं। प्रतियोगिता मैं पांच स्कूलों क़े करीब 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरगम भारती, सतीश भारती उज्जवल भारती, डॉ मनोज जाटव, हरपाल भाटी, विपुल सिंघल, अशोक अग्रवाल, वीके सूरी, आदि उपस्थित रहेl यह पूरा कार्यक्रम कुमारी सरगम भारती द्वारा आयोजित किया गया था।
@Back Home