52 केस 20 करोड रुपए के सोने का नुकसान

52 केस 20 करोड रुपए के सोने का नुकसान
Share

52 केस 20 करोड रुपए के सोने का नुकसान, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सर्राफा व्यापारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सर्राफ एसएसपी ऑफिस पहुंचे तथा उनको अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया। एस०एस०पी० विपिन ताडा ने अपने कार्यालय में सभी सर्राफा व्यापारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को जाना।
महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि, सर्राफा व्यापारियों के साथ घटित सभी घटनाओं को पुलिस द्वारा शीघ्र खोला जाए। लगभग 52 केस की लिस्ट पुलिस को एसोसिएशन द्वारा पहले भी दी जा चुकी है तथा एसएसपी को पुनः इसकी कॉपी दी गई। उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में लगभग 20 करोड रुपए के सोने का व्यापारियों को नुकसान हुआ है, उसकी बरामदगी की मांग की गई। मेरठ से बंगाली कारीगर 2017 से अब तक लगभग 5 करोड रुपए का सोना लेकर जा चुके हैं जिनकी पुलिस द्वारा बरामदगी के लिए मात्र खाना पूरी की गई है वह सोना आज भी पश्चिम बंगाल के अंदर उन कारीगरों के पास मौजूद है जो यहां से सोना लेकर भागे हैं। यहां से पुलिस वहां पर जाती है पश्चिम बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। पुलिस को वहां पर कोई सहयोग नहीं किया जाता और पुलिस मात्र औपचारिकता कर वापस आ जाती है। वहां की लोकल पंचायत और कुछ छुट भैया नेता माल की बरामदगई नही होने देते और वहां की पुलिस केवल उन्हीं की सुनती है। इसके लिए एसएसपी  से मांग की गई कि, कोई स्पेशल टास्क फोर्स इस उद्देश्य के लिए नियुक्त की जाए ताकि हमारे माल की बरामदगी सुनिश्चित हो सके। महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि, अर्चित जैन के केस में हार्डकोर क्रिमिनलस का हाथ है। इससे उनकी जान को खतरा है, अतः इनको तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। मंत्री संदीप अग्रवाल ने आत्म सुरक्षा के लिए ज्वेलर्स के पेंडिंग शस्त्र लाइसेंस के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जारी करने की मांग की। उन्होंने शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की। अनिल जैन ( बंटी ) ने कहा सराफा व्यवसायों के साथ हो रही घटनाओं में पुलिस द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। उसी के विरोध में हम लोग आपसे मिलने आए हैं और कहा कि, घटनाओं पर कार्यवाही करने के स्थान पर लंबित करके व्यापारी को भ्रमित कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इससे सर्राफा व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अंकित सिंघल ने सर्राफा व्यवसाययों के लिए एकल विंडो की मांग करी। नरेश माहेश्वरी ने एसएसपी महोदय से कहा की अजय जैन और अर्चित जैन जी के साथ हुई घटना में शामिल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर से माल की बरामदगी की जाए जो उसने अपराधियों से मिली भगत कर हड़प लिया है। जिसका मूल्य 10 लाख नगद और 500 ग्राम सोना है।  निखिल जैन ने कहा कि सराफा में पार्किंग बहुत अवस्थित है ई-रिक्शा आदि के आवागमन को अनावश्यक रूप से न होने दिया जाए।  शैंकी वर्मा ने कहा कि, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे जो लगे हुए हैं उन्हें सक्रिय कराया जाए। संत कुमार वर्मा ने कहा कि, कारीगरों का एड्रेस वेरीफिकेशन पुलिस के माध्यम से कराया जाए हमारे पास 3500 कारीगरों का विवरण उपलब्ध है। मीटिंग में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन बंटी, नरेश महेश्वरी, अंकित सिंघल, बलराम जौहरी, अशोक रस्तोगी, विनेश तोमर, अक्षय जैन, अमित अग्रवाल, दीपक कंसल, संत कुमार वर्मा, विकास जैन, राकेश अग्रवाल, रोहित जैन,विवेक गॉड ,नीरज बंसल, नीरज राठौर, दीपक जैन, विशाल भारद्वाज,अंकुर जैन, रितेश जैन, अनुज जैन, संदीप वर्मा ,अनुराग, अनुज अग्रवाल, विजय गोयल, हंस कुमार जैन, हर्ष जैन, प्रिशेन रस्तौगी,प्रियांशु रस्तोगी, कोमल वर्मा, नीरज वर्मा, दीपक जैन, अनुराग जैन, मनी रस्तौगी, सतीश पठानिया, राकेश माहेश्वरी, हर्ष जैन, आदि उपस्थित थे। पीड़ित व्यापारी अजय जैन, अर्चित जैन भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *