मेडिकल चुनाव-किसमें कितना है दम

Share

मेडिकल चुनाव-किसमें कितना है दम, एक अगस्त को होने जा रहे मतदान से तय होगा कि एलएलआरएम मेडिकल कर्मचारी एसाेसिएशन के किस खेमे में कितना है दम। एलएलआरएम मेडिकल मेरठ के कर्मचारी एसोसिएशन के चुनाव में विपिन त्यागी व कपिल खेमा आमने सामने है। विपिन त्यागी पेनल पहले ही नामांकन दाखिल कर चुका है। इस पैनल के महामंत्री पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा व उपाध्यक्ष पद के महिपाल सिंह कश्यप और वीरेन्द्र यादव ने नामांकन दाखिल किया। मंत्री पद के लिए बाबूराम ने नामांकन दाखिल किया। 1 अगस्त को होने जा रहे त्रिवार्षिक चुनाव के लिए कर्मचारी एसोसिएशन के चुनाव में अनिल शर्मा पेनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कपिल प्रताप राणा व उनकी पूरी टीम ने कर्चारियों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि  विजयी बनाए। महामंत्री संजय पहाड़ी, उपाध्य्क्ष अखिलेश वर्मा व देवेन्द्र कुमार मंत्री, अनिल धवन, अमित थापा व कोषाध्यक्ष अभिषेक ऑडिटर मनोज कुमार के लिए वोट मांगे। विपिन त्यागी का पूरा पैनल जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगार है। यह पैनल भी एक-एक कर्मचारी से संपर्क कर रहा है। चुनाव प्रचार को लेकर दोनों ही पेनल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। मेडिकल के कर्मचारियों का कहना है कि इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प है। काफी समय बाद इतनी शिद्दत से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को भी एक अगस्त मतदान के दिन का इंतजार है। हालांकि चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो, दोनों ही पैनलों का इसके लिए पूरा प्रयास है। उनका कहना है कि चुनाव को केवल चुनाव तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। इसको लेकर किसी प्रकार की दुर्भावना एक दूसरे के प्रति न पालें। मेडिकल के कर्मचारी भी जानते है कि शासन प्रशासन में कौन उनकी आवाज बुलंद कर सकता है। जिसको भी कर्मचारी अपना नेता मानत है व उसमें विश्वास करते हैं उसके प्रति ही निर्णय सुनाएंगे। मेडिकल इन दिनों पूरी तरह से कर्मचारी एसोसिएशन के चुनव के रंग में रंगा हुआ है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *