सांसद-विधायक पहुंचे जूही के कैंप में

सांसद-विधायक पहुंचे जूही के कैंप में
Share

सांसद-विधायक पहुंचे जूही के कैंप में, सामाजिक सरोकारों व समाज के अंतिम पांत पर खड़े शख्स की मदद का पर्यायवाची बन चुकीं यथार्थ के सारथी संस्था की जूही त्यागी की ओर से लगाए गए कांवड़ चिकित्सा निशुल्क कैंप में भाजपा के तमाम दिग्गज पहुंचे। उन्होंने मुक्त कंठ  सेे जूही त्यागी के काम की सराहना की। यथार्थ के सारथी निशुल्क केैंप में पहुंचने वाले भाजपाइयों में मेरठ-हापुड़ लोकसभ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा के मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ सम्मानित सत्यप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता व महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई करूणेश नंदन गर्ग सरीखे तमाम बड़े चेहरे जूही त्यागी की ओर से यथार्थ के सारथी संस्था के तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा कैम्प शिवाजी चौक बेगमपुल पर पहुंचे।

उन्होंने संस्था के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की व संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी और समस्त टीम को शुभकामनाएं दी। जूही त्यागी ने सभी का स्वागत किया। आने के लिए आभार व्यक्त किया। जूही त्यागी के बारे में जितना कहा जाए या लिखा जाए कम है। सामाजिक कामों के प्रति उनकी निष्ठा व लगन का परिणाम यह तीन दिवसीय चिकित्सा कैंप है। जिसमें हर वर्ग के लोगों का सहयोग उन्हें मिला है। मेरठ महानगर के सभी वर्ग के लोग जूही त्यागी के इन सामाजिक सरोकारों वाले कामों से जुड़े हैं। जूही त्यागी ने बताया कि सभी का सहयोग व साथ ही उनकी शक्ति है। वह सभी को साथ लेकर चलने में ही विश्वास करती हैं। इसी से ही हमारे सामाजिक तानाबना बुना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा देश भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को देता है। भाई चारा बना रहना चाहिए। उनका व उनके सामाजिक संगठन का भी निरंतर यही प्रयास है कि भाईचारा कायम रहे। यही इस देश की इस मुल्क की खूबसूरती को भी बयां करता है। हम सब एक है। यही हमारे लोकतंत्र की ताकत भी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *