मेडिकल में 6 दिनी वर्कशॉप

मेडिकल में 4 दिनी वर्कशॉप
Share

मेडिकल में 6 दिनी वर्कशॉप, कॉलेज आफ नर्सिंग, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में 6 दिवसीय कार्यशाला “नर्सिंग संकाय के बीच दक्षता को बढ़ावा” का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य नर्सिंग शिक्षकों में ज्ञान और कौशल में वृद्धि करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर एस0 बालामनी बोस, प्राचार्या व प्रोफेसर, नर्सिंग कॉलेज, वीर विक्रम सिंह सहदेव उप-प्रधानाचार्य, नर्सिंग कॉलेज द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर आयुषी बंसल द्वारा “मिशन निरामया” जोकि उत्तर-प्रदेश राज्य में नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है, के विषय में संबोधन दिया गया। तत्पश्चात 6 दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा नर्सिंग से संबोधित विभिन्न विषयों पर संबोधन प्रकट किए जायेंगे। जिसका उद्देश्य नर्सिंग क्षेत्र की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

मेडिकल में दिमाग की गांठ का ऑपरेशन

मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीज़ लक्षिता उम्र 5 साल जिनके दिमाग़ के बीच में गांठ बनी हुई थी। उक्त गांठ के कारण बच्चे के सर में दर्द रहता था एवं दिखाई देने में परेशानी होने के साथ साथ, उल्टी होने की समस्या बनी रहती थी। डॉक्टर ने उनको एम०आर०आई० कराने की सलाह दी, जिसके पश्चात दिमाग़ में गांठ होने व आकार का पूर्णरूप से पता चला, जो की देखने वाली नसों पर दबाव डाल रही थी। गांठ 4.2 ×4.5cm आकार की थी। बच्चे का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग किया गया, जिसमें 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद गांठ को पूरी तरह निकाला गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है तथा आँखों की रोशनी में भी सुधार होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरोसर्जरी विभाग में दिमाग़ एवं रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन माइक्रोस्कोप व दूरबीन विधि के द्वारा किये जाते है। ऑपरेशन को डॉ दिनेश की टीम ने किया, उनकी टीम में डॉ जितेंद्र, डॉ राहुल, डॉ अभिषेक और डॉ अक्षय शामिल रहे। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सफल ऑपरेशन के लिये न्यूरोसर्जरी विभाग को बधाई दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *