CCSU में सांख्यिकी डेटा वर्कशॉप, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय डेटा पर दो-दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिन का आयोजन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ तकनीकी सत्र से शुरू हुआ। तकनीकी सत्रों में सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय के डेटा इन्फार्मेटिक्स एंड इनोवेशन डिवीज़न की संयुक्त सचिव रश्मि शर्मा ने प्रतिभागियों को मंत्रालय की वेबसाइट से माइक्रो डेटा कैटेलॉग पर उपलब्ध विभिन्न आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षणों का सम्पूर्ण डेटा शोधकर्ताओं द्वारा बिना किसी भुगतान शुल्क के कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी। संयोजक एवम विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र प्रो०अत वीर सिंह ने NSSO डेटा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि सरकार अपने कई महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए NSSO डेटा के विश्लेषण को आधार बनाती है। NSSO नीति निर्माण के लिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण चरों पर सर्वेक्षण करता है। NSO द्वारा कवर किए गए क्षेत्रों में व्यक्तियों का उपभोग व्यय, नौकरी बाजार परिदृश्य, अनौपचारिक क्षेत्र रोजगार , प्रवासन, शिक्षा और पोषण शामिल हैं।
कार्य शाला में विभाग के विद्यार्थियों के अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों से आए ५० से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिभागियों ने दो दिवसीय कार्यशाला को अपने लिए काफ़ी उपयोगी बताया और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित कराने का आग्रह किया। कार्यशाला के समापन सत्र में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो ० एन.सी लोहानी, जनता डिग्री कालेज पतला के प्राचार्य श्री अतुल गोयल और अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ० अतवीर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रो ० अतवीर सिंह ने आभार ज्ञापन देते हुए आयोजन समिति को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यशाला के सफल आयोजन में भवनीत सिंह बत्रा, रविराज सिंह, मनीषा राणा, शुभम शर्मा, साक्षी, राधिका, पारस आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में प्रो ० रवेंद्र कुमार शर्मा, डा० संजीव कुमार, डा० रूपेश त्यागी, डा० सपना जैन, ए० एस० पी०जी० कालेज, मवाना के प्राचार्य डा० अरुण कुमार, प्रो० अनिल मालिक, प्रो० राहुल कुमार, प्रो० विजय जायसवाल, प्रो० मुकेश शर्मा, डा० सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।