CCSU में आजादी अमृत महोत्सव गोष्ठी

CCSU में आजादी अमृत महोत्सव गोष्ठी
Share

CCSU में आजादी अमृत महोत्सव गोष्ठी, सीसीएसयू मेरठ में आजादी अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई. विमलाजी के मार्गदर्शन मे भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में अपना सर्वस्व निछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों बलिदानी के वंशजों को सम्मानित करने के क्रम में  विश्वविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विघ्नेश कुमार के नेतृत्व में डॉ योगेश कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, दीपक कुमार आदि ने उत्तर भारत के गांधी के उपनाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं गांधीवादी असोडा रियासत के तत्कालीन राजा चौधरी रघुवीर सिंह के वंशजों को असोडा, हापुड़ जाकर विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया। स्वतंत्रा सेनानियों के इन वंशजों मैं मुख्य रूप से चौधरी रणबीर नारायण सिंह, के पोते चौधरी चौधरी अजय वंश नारायण , विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में पधारे। जहां विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुलदीप कुमार ने 18 सो 57 से लेकर भारत की आजादी तक हुए स्वतंत्रता संघर्ष में असोला राजवंश परिवार के अद्वितीय एवं अति महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि उस समय राजा की पदवी होने के बाद भी अपने संपूर्ण एशोआराम और सुविधाओं को त्याग कर किस प्रकार इस परिवार ने न केवल आजादी के संघर्ष में बल्कि सामाजिक सरोकारों दुर्बल असहाय वंचितों एवं निर्धन लोगों की और दलित विद्यार्थियों की निशुल्क शिक्षा दिलाने की दिशा में भरसक प्रयास किये। इतिहासकार प्रो विघ्नेश कुमार ने चौधरी रघुवीर नारायण सिंह के जीवन से जुड़ी देश व समाज हित की घटनाओं का उल्लेख किया। प्रोफेसर त्यागी ने कहा कि आज का संपूर्ण गांधी आश्रम जमीन और भवन सहित एवं कुमार आश्रम महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रघुवीर नारायण सिंह की ही देन है। इस अवसर पर इतिहास विभाग में स्वतंत्रता सेनानी के इन वंशजों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर योगेश कुमार ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *