70 यूपी वाहिनी एनसीसी के कैंप

70 यूपी वाहिनी एनसीसी के कैंप
Share

70 यूपी वाहिनी एनसीसी के कैंप,
मेरठ। 70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन साईबर क्राईम से होने वाले आर्थिक हमलो के प्रति कैडेटस् को जागरूक करने हेतु स्पेशल टास्क फोर्स, मेरठ से आये इस्पेक्टर बृज किशोर, इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह, साईबर सुरक्षा विशेषज्ञ व हेड कास्टेबल संजय अत्री एवं कांस्टेबल अजीत के द्वारा कैडेटस् को साईबर हमलो के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुऐ उनसे बचाव के तरीको के बारे में अवगत कराया गया एवं व्यख्यान के उपरात कैडैटस् को साईबर सुरक्षा के प्रति दुसरो को जागरूक करने के प्रति शपथ दिलाई गई।
प्रात: ही निदेशालय की बेस्ट कैडेटस टीम की लिखित परीक्षा कानपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कामाण्डर ब्रिगेडियर एस0पी0एस रौतेला के नेतृत्व में कराई गई। दोपहर के सत्र में ले0 लेफ्टिनेंट (डॉ०) कुलदीप कुमार ने कैडेटस् को ‘नागरिक सुरक्षा संगठन एवं कैप्टन अवधेश कुमार ने कैडेटस् के कर्तव्य’ विषय पर व्याख्यान दिया। सूबेदार सुभाष चंद ने कैडेटो को संचार कौशल के बारे में जानकारी दी एवं मोटोरोला वॉकी टॉकी सैट को प्रयोग करने का तरीका बताते हुए उसकी विषोताओं पर प्रकाष डाला। दोपहर के सत्र में सुबेदार एस0पी0 एसपी शर्मा के द्वारा सर्विस प्रोटक्टर के बारे में जानकारी दी एवं उसके इस्तेमाल करने के तरीको से कैडेटस् को अवगत कराया।
शिविर में एन0सी0सी0 समूह मुख्यालय स्तर की थल सेना कैम्प टीम में चयन के लिये प्रतिभाग करने वाले कैडेटस को बाधा दौड का अभ्यास कर्नल आशीष भटनागर के निर्देषन में कराया गया।
सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वॉलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। सायं 8 बजे के उपरान्त सहयोगी एन सी सी अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई।
शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन (डा0) अवधेश कुमार, ले0 (डा0) कुलदीप कुमार, द्वितीय अधिकारी (डा0) अलका त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, तृतीय अधिकारी प्रत्यक्ष विनय, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस0पी0 शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सी0एच0एम0 पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच0के0, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चैन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, हरीश कुमार, कन्या कैडेट अनुदोक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक श्री कौाल गौड़, वरिष्ठ सहायक राको रोान, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमति शिवानी सजवान, वाहन चालक गजेन्द्र सिंह, रामचन्द्र, सुरेश कुमार, लस्कर मूलचन्द, कुशल पाल, अशोक कुमार, श्रीमति प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *