इस्माईल पीजी में वर्कशॉप

इस्माईल पीजी में वर्कशॉप
Share

इस्माईल पीजी में वर्कशॉप, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज,  मेरठ में चित्रकला विभाग की ओर से नेता जी सुभाष चन्द्र की जयन्ती पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो0 संजय कुमार, सैन्य अध्ययन विभाग, मेरठ कालिज, मेरठ रहें। अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को नेेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को विस्तार से बताया और उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी ने अपने वक्तव्य मंे नेता जी के स्वतन्त्रता मंे योगदान के विषय में छात्राओं को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम पर चित्रकला विभाग की ओर से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर आधारित चित्रों का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संयोजन चित्रकला विभाग की डा0 दिशा दिनेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 दीप्ति कौशिक, डा0 ममता, डा0 स्वर्णा, डा0 एकता चैधरी, कु0 निकहत, डा0 ममता सिंह, डा0 वन्दना शर्मा, श्रीमति विनीता, डा0 शाजिया, डा0 अंजू गुप्ता, डा0 सारिका, डा0 नीति, श्रीमति निशा गुप्ता, डा0 सोनिया गुप्ता, डा0 नीलम शर्मा उपस्थित रहीं। श्री जितेन्द्र, सोहनवीर, श्रीराम एवं आशीष का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *