एक हिंदू दूसरे की करे रक्षा, विहिप का कहना है कि एक हिन्दू दूसरे हिन्दू की रक्षा करे, यही सबका विचार होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिलिंद परांडे ने कहा कि सभी हिंदू जन्मे है, हिंदू ही रहेंगे, हिंदू ही मरेंगे। मेरठ महानगर के जी जी फ़ार्म हाउस दिल्ली रोड पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाबा भीम राम रामजी अंबेडकर के जन्मदिवस पर सामाजिक समरसता समागम कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष बाबूराम गहलोत, केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, राजन फोगाट क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख, अमन सिंह प्रांत अध्यक्ष एवं यशवीर महाराज ने दीप प्रज्लवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिलिंद परांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब ने अपने जीवन काल में मतान्तरण का पुरज़ोर विरोध किया। उन्होंने कहा था कुछ भी हो जाए लेकिन वो ईसाई एवं मुसलमान नहीं बनेंगे, उनका मानना था यदि वो ईसाई अथवा मुसलमान बन गए तो देश का एक और विभाजन हो जाएगा और ही मुझे बिलकुल भी स्वीकार नहीं, क्योंकि बाबा साहब एक महान देशभक्त थे इसलिए उन्होंने हर उस कुरीति का विरोध किया जिससे देश का नुक़सान होता है। बाबा साहब का मानना था हम पहले भारतीय है उसके बाद भी और उसके पहले भी। हमारा धर्म विचार एक है हमारी मातृभूमि एक है हम सब सामान है हर हिंदू दूसरे हिंदू की रक्षा करेगा हम सब का यही विचार होना चाहिए। भारत वर्ष में सभी धर्म का तत्व चिंतन समान है उपासना भिन्न हो सकती है, लेकिन उसके विचार एक समान है। महापुरुषों के विचारों का अनुसरण करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। देश में बारह सौ वर्षों का कालखंड संघर्ष का काल रहा यह अस्तित्व की रक्षा का कालखंड था इसी कालखंड में हिंदू समाज में मुस्लिम समाज के द्वारा अनेकों कुरतियों के द्वारा बदनाम किया गया। बाबा साहब ने कहा था सातवी शताब्दी से पहले देश में छुआ छूत नहीं थी, लेकिन मुस्लिम आक्रमण के बाद लोगो को सज़ा के रूप में मैला उठाने का कार्य दिया गया। उस समय कुछ लोगो ने इस अपमान के कार्य को स्वीकारा कुछ लोगो ने अपने प्राण दिए। आज भी मैला उठाने वाले के गौत्र ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समाज से मिलते है, क्योंकि वो सब इसी वर्ण से है, लेकिन पिछले कुछ कालखंड में कुछ स्वार्थी लोगो ने अपने स्वार्थ के लिए जाति को आधार बना देश को तोड़ने का कार्य किया। संचालन विभाग मंत्री निमेश वसिष्ठ ने किया। प्रस्तावना सुनील सिद्धू ने रखी।विहिप के महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार डूंगर प्रांत सहमंत्री,महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख दिलीप आर्य,अमित जिंदल,नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।