डीएम से मिले व्यापारी नेता, संयुक्त व्यापार संघ ने आज डीएम के साथ औपचारिक बैठक की और मेरठ के दिल्ली रोड पर रैपिड रेल द्वारा कराए जा रहे कार्य को लेकर चर्चा की । अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली रोड के किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत परेशानी ना आए। इसका भी हल आप द्वारा निकाला जाए और डीएम ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन के भीतर रैपिड रेल नगर निगम के अधिकारियों और आपको भी मीटिंग में बुलाकर इस विषय पर चर्चा करेंगे और जो भी हल व्यापारियों के हित में निकलेगा वह निकालने का प्रयास करेंगे। बैठक में मौजूद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता महामंत्री संजय जैन उपाध्यक्ष मनीष शर्मा सह कोषाध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल मंत्री लल्लू मक्कड़ संजीव जिंदल सचिन गोयल तरुण गुप्ता राकेश गुप्ता लोहिया अपार मेहरा सुधांशु पाराशर विकास गिरिधर सुनील वर्मा रिठानी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।