कुमार आश्रम में मनायी जयंती

कुमार आश्रम में मनायी जयंती
Share

कुमार आश्रम में मनायी जयंती, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  के 132 वे जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कुमार आश्रम छात्रावास में मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी, लोक सेवक मंडल की मेरठ ब्रांच के अध्यक्ष दीपक मालवीय,  सेक्रेटरी योगेंद्र शर्मा,  सलाहकार समिति के सदस्य डालचंद,  नौशाद,  प्रबंधक मीर सिंह, चेतन प्रकाश व सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल  ने  पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने 132 वे जन्मोत्सव की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ सकते हैं।  कुमार आश्रम छात्रावास के अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि लाजपत राय ने 1924 में अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों की शिक्षा ग्रहण करने के लिए व उनके उद्धार के लिए इतना बड़ा विजन लेकर चले और कुमार आश्रम छात्रावास की नींव रखी।  नौशाद  ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्ग, धर्म के व्यक्तियों को ऊपर उठने का मौका दिया है।  सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने आकर बाबा साहब की 132 जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी को बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेनी होगी।  एसएम लॉ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर समीर व डॉ वीर नारायण ने कहा बाबासाहेब ने सभी के हित भारतीय संविधान में लिखे हैं यह केवल वकीलों का ही दस्तावेज नहीं है बल्कि इसे सभी व्यक्तियों को पढ़ना होगा।  इस अवसर पर डॉ चरण सिंह लिसाड़ी  ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर डॉ वीर नारायण जी,कर्दम जी व डॉ देवेन्द्र जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दी इस अवसर पर सन्दीप वर्मा जी,धीरेंद्र, प्रवेश ,मनीष, तरुण, संदीप, वीरपाल,थान सिंह रवि सिंह थापा, अंकित कुमार निगम, डॉ सुभाष चंद्रा, वीर नारायण जी, सत्येंद्र कुमार अशोक,  रामजीवन लाल, अजीत जी,केसरी, प्रदीप प्रधान, संतोष, मोंटी जगराज इंजी. जितेंद्र, मनजीत, विक्की ,रोहित आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *