मेडिकल से साइकिल रैली

मेडिकल से साइकिल रैली
Share

मेडिकल से साइकिल रैली, ऑटिज्म जागरूकता दिवस बाल रोग विभाग एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ तथा मेरठ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा मनाया गया।  मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि इस दिवस पर जनमानस को जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली निकाली गई जो कि IMA हाल से इविज चौराहे से ईस्टर्न कचहरी रोड होते हुए कमिश्नरी चौराहे से वेस्टर्न कचहरी रोड होते हुए आईएमए हॉल पर समाप्त हुई। ली मैं शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ साथ युवा बाल चिकित्सकों ने भाग लिया।  इस इवेंट की कोऑर्डिनेटर एवम मेरठ मंडल की एक मात्र बाल आटिज्म रोग एवम व्यवहार स्पेशलिस्ट डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि यह आटिज्म के प्रति जागरूकता रैली है।  इस वर्ष की थीम आटिज्म पीड़ित बच्चो में अच्छे परिणामो के लिए उनके परिवार को शसक्त बनाना है।  बच्चों मे इस परेशानी कि जल्द से जल्द पहचान, सही ढंग से इलाज के साथ साथ अच्छा माहोल देना ही इनके लिए कारगर है।  मेरठ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष डॉक्टर पीपीएस चौहान ने झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की और बताया कि दिन-प्रतिदिन आटिज्म नामक दिमागी बीमारी बच्चों को घेर रही है तथा इस रैली द्वारा जनमानस को यह संदेश दिया गया कि इस बीमारी को अगर जल्दी पहचान लिया जाए तो बच्चो को जल्द से जल्द पूर्ण ठीक किया जा सकता है। एकेडमी के सचिव डॉ शरद जैन ने सभी नागरिकों से अपील की कि यदि ऑटिज्म के लक्षण का कोई बच्चा दिखता है तो वह अपने बाल रोग विशेषज्ञ से तुरंत सलाह लें।  डॉ नवरतन गुप्ता, विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग मेडिकल कॉलेज, मेरठ का इस रैली के संचालन एवं आयोजन हेतु विशेष योगदान रहा डॉक्टर नवरतन गुप्ता द्वारा कहा गया कि ऑटिज्म के बच्चों के संपूर्ण इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में जल्द ही व्यवस्था की जाएगी जिससे हर तबके के लोगों को उचित उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके इस रैली में डॉ विजय जायसवाल, डॉ अजय जैन, डॉक्टर वीके गर्ग, डॉ पी पी सिंह, डॉ अमित जैन, डॉ संजीव गोयल, डॉ अमित गुप्ता(हड्डी रोगविशेषज्ञ ), डॉ तरुण गोयल, डॉ अनुपमा वर्मा आदि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *