मेडिकल में मनाया फार्मेसिस्ट दिवस

मेडिकल में मनाया फार्मेसिस्ट दिवस
Share

मेडिकल में मनाया फार्मेसिस्ट दिवस, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ में  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि इस बार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने आज के कार्यक्रम की थीम “अंगदान महादान” निर्धारित की थी। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एस के पालीवाल ने बताया कि अंगदान महादान कार्यक्रम अन्तर्गत फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय औषधि वितरण केन्द्र पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया। फार्मेसी विभाग के व्याख्यान कक्ष में डा वी डी पाण्डेय सह आचार्य एनाटोमी विभाग द्वारा अंगदान, देहदान, रक्त दान विषय पर फार्मेसी के छात्र छात्राओं को विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी विभाग में एनेस्थेसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ योगेश माणिक एवम उनकी टीम द्वारा सी पी आर पर कार्यशाला आयोजित की गई। डा माणिक ने फार्मेसी के छात्र छात्राओं को सी पी आर पर विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सभी को बधाई दी तथा फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के पालीवाल एवम उनकी पुरी टीम को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साधु वाद दीया। इस अवसर पर डा एस के पालीवाल, डा विभू साहनी, डा प्रदीप यादव, डा अमरेंद्र चौधरी, डा नीरज मसंद, डा ऋतु गुप्ता, डा राहुल सिंह, डा वंदना, श्री एम के शुक्ला एवम फार्मेसी के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का आयोजन

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज” का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ से संतृप्त करने के उद्देश्य से “आयुष्मान भवः” अभियान के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जा रहे है। जिस क्रम में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर.सी .गुप्ता के आदेशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आज दिनांक 24 /9 /23 रविवार को जनपद के समस्त 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे भवनपुर, हस्तिनापुर, मवाना, भुदवारल, दौराला, खरखोदा, इत्यादि पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया| इन स्वास्थ्य मेलों में न्यूरो, सर्जरी , मेडिसिन, ओर्थो, पीडिया, गायनी, स्किन व अन्य सभी विधा के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे| मेले में मरीजों को एक ही जगह पर हर तरह की बीमारियों का इलाज प्राप्त हुआ व गंभीर मरीजों को मेडीकल कॉलेज रिफ़र किया गया। मेडिकल कॉलेज की आयुष्मान भव कार्यक्रम की नोडल डॉ.नीलम सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेले की प्रत्येक रविवार को 8 अक्टूबर तक सेवाए उपलब्ध रहेगी | आयुष्मान मेला में कुल 1214 मरीजों का उपचार किया गया |

इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ बटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर, माछरा में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। दोनों स्वास्थ्य मेलों में कुल 128 मरीजो का उपचार किया गया जिसमे 40 पुरुष, 60 महिलाएं एवं 28बच्चे रहे|

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *